सोशल मीडिया पर CM मान की अस्पताल में भर्ती होने की पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है। यूज़र्स उनके लिए दुआ करने की अपील कर रहे हैं।
Deepakdeep Deep ने फ़ेसबुक पर तस्वीर के कैप्शन में लिखा,“सीएम भगवंत मान की तबीयत बिगड़ी,, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती, पेट में संक्रमण की ख़बर आई सामने, मान साहब के लिए दो हार्दिक शब्द लिखिए।” (हिन्दी अनुवाद)
फ़ैक्ट चेक
इस तस्वीर और ख़बर की पड़ताल करने के लिए हमने गूगल पर इस संदर्भ में कुछ ख़ास ‘कीवर्ड’ सर्च किया। हमें CM मान की तबीयत बिगड़ने की बाबत कई रिपोर्ट्स मिलीं।
हिन्दुस्तान टाइम्स ने शीर्षक,‘Punjab CM Bhagwant Mann admitted to hospital in Delhi: Report’ के तहत रिपोर्ट पब्लिश की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पेट में दर्द का टेस्ट किया गया, इसके बाद डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया गया।
वहीं इंडिया टूडे ने यूट्यूब चैनल पर शीर्षक,“पंजाब के CM भगवंत मान एक कार्यक्रम में काली बेईं नदी का पानी पीने के बाद अस्पताल में भर्ती” के तहत एक वीडियो रिपोर्ट अपलोड किया है।
ग़ौरतलब है कि सोशल मीडिया पर CM मान की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो 2018 की है। वेरीफ़ाइड यूट्यूब चैनल Punjabi Lok Channel द्वारा एक अगस्त 2018 को वीडियो अपलोड कर ख़बर दी गई है कि भगवंत मान की तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के CM केजरीवाल और डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने उनका हाल चाल जाना।
उपरोक्त वीडियो में देखा जा सकता है कि हाल-फ़िलहाल की बताकर वायरल की जा रही तस्वीर पुरानी है।
वहीं इस दौरान हमें इंडिया टूडे की 2018 में पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसका शीर्षक है,“AAP MP Bhagwant Mann hospitalised in Delhi” (आप सांसद भगवंत मान दिल्ली के अस्पताल में भर्ती)।
निषकर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि CM मान की वायरल हो रही तस्वीर पुरानी है, इसलिए यूज़र्स द्वारा ये तस्वीर भ्रामक रूप से शेयर की जा रही है।
दावा: CM मान की अस्पताल में भर्ती
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक