सोशल मीडिया पर छात्रों के प्रदर्शन का एक वीडियो बड़ी संख्या में वायरल हो रहा है। दावा किया गया कि ये वीडियो आंध्रप्रदेश में हुए हालिया विरोध-प्रदर्शन का है।
यूजर्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि “मदनपल्ले जय बलैया जय तेलुगुदेसम के नारे @JaiTDP के साथ गूंज उठा। जय टीडीपी, जय लोकेश अन्ना, जय सीबीएन”।
साथ ये भी दावा किया गया कि प्रदर्शनकारियों ने विरोध के दौरान “जय बलैया, जय तेलुगु देशम” के नारे भी लगाए।
फैक्ट चेक
DFRAC ने जांच के लिए वायरल वीडियो को सबसे पहले InVid टूल की मदद से कीफ्रेम में बदला। कीफ्रेम को रिवर्स सर्च इमेज करने पर ऐसा ही एक अन्य वीडियो ‘Bit Chut’ नाम की एक वेबसाइट पर मिला।
वेबसाईट पर वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि ये श्रीलंका में आर्थिक संकट के दौरान राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर रहे प्रदर्शनकारियों को दिखाता है।
इसके अलावा टीम को ‘सीएनएन‘ की एक न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली। जिसमे कहा गया कि श्रीलंका में झंडे और हेलमेट लिए हुए कुछ प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के आवास में घुस गए। हजारों प्रदर्शनकारियों ने समुद्र के किनारे स्थित राष्ट्रपति सचिवालय के दरवाजे तोड़ दिए।
निष्कर्ष
अत: स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये आंध्रप्रदेश में हुए विरोध-प्रदर्शन का नहीं बल्कि श्रीलंका का है।