सोशल मीडिया पर पाकिस्तान विमान का एक वीडियो हो रहा है। वीडियो में विमान को जलमग्न रनवे पर उतरते हुए देखा जा सकता है। दावा किया गया कि ये कराची में हुई हालिया बारिश के समय का है।
फेसबुक यूजर, ZK प्रोडक्शंस ने वायरल वीडियो को शेयर किया और लिखा: कराची एयरपोर्ट से लाइव
इस वीडियो को पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री और पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने भी साझा किया। उन्होने अपने ट्वीट में सिंध सरकार, पीपीपी और उसके नेता आसिफ अली जरदारी की आलोचना की।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की जांच के दौरान DFRAC को पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने पुष्टि की है कि वीडियो तीन साल पुराना है। वायरल ट्वीट में उन्होने कहा कि “सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हवाई जहाज पानी से ढके रनवे पर चलते हुए दिखाई दे रहा है।”
इसके अलावा हमें दुनिया न्यूज की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि ये वीडियो 27 अगस्त, 2020 का है। साथ ही बताया गया कि कराची 1979 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 319.2 मिमी की रिकॉर्ड बारिश हुई। परिणामस्वरूप हवाई अड्डे में बाढ़ आ गई।
निष्कर्ष:
अत: वायरल वीडियो भ्रामक है।