सोशल मीडिया पर इन दिनों बारिश और बाढ़ से जुड़े वीडियो बड़ी संख्या में वायरल हो रहे है। इसी बीच एक बादल फटने का वीडियो सामने आया है। दावा किया गया कि ये वीडियो पड़ोसी देश पाकिस्तान के कराची का है।
एक यूजर ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए उर्दू में लिखा कि कराची में आज बादल फटने का दृश्य (*کراچی میں آج ، بادل پھٹنے یعنی CLOUD BURSTING کے مناظر* #مجبور_عوام_عیاش_حکمران)
कई अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को मिलते जुलते दावों के साथ शेयर किया है। जिसे यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है। इस वीडियो को हजारों बार देखा और शेयर किया गया है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की जांच के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले वीडियो को इनवाईड टूल की मदद से कीफ्रेम में बदला। कीफ्रेम को रिवर्स सर्च इमेज करने पर टीम को यूट्यूब पर ऐसा ही एक वीडियो मिला।
इस वीडियो को 21 जुलाई, 2019 को अमेरिकी फोटोग्राफर काइल बेने के अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था।
वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए बेने ने बताया गया कि येवीडियो उन्होने 23 अगस्त, 2018 को फीनिक्स, एरिज़ोना में स्काई हार्बर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के ठीक उत्तर में बादल फटने के दौरान फिल्माया था।
निष्कर्ष:
अत: कराची में बादल फटने का वायरल वीडियो भ्रामक है।
दावा समीक्षा: कराची में बादल फटा
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूजर
फैक्ट चेक: भ्रामक