सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रन-वे पर पानी भरा पड़ा है। इसे शेयर करते हुए यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि ये हाल तो है कराची एयरपोर्ट का।
साबिर ख़ान नामक यूज़र ने फ़ेसबुक पर कैप्शन,“live from Karachi” के साथ वही वीडियो पोस्ट किया है।
इसी तरह कई अन्य यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ यही वीडियो शेयर कर रहे हैं।
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर इस वीडियो के कुछ फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि यही वीडियो यूट्यूब चैनल 24 News HD पर 27 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया था और इसे शीर्षक दिया गया था,“Exclusive!! PIA Plane Emergency Landing On Water At Airport In Floods” (Exclusive!! हवाईअड्डे पर बाढ़ के पानी में पीआईए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग)
वहीं हमें 11 जुलाई 2022 को इस संबंध में किया गया PIA का एक ट्वीट भी मिला। इस ट्वीट में कहा गया है,“सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हवाई जहाज़ पानी में डूबे रनवे पर लैंडिंग करते हुए नज़र आ रहा है। कृपया ध्यान दें कि यह लगभग 3 साल पुराना एक पुराना वीडियो है, और कराची के JIAP की वर्तमान स्थिति को नहीं दर्शाता, जो सामान्य है, यहां नालियां सामान्य रूप से काम कर रही हैं।”
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो वर्षों पुराना है, इसलिए यूज़र्स इसे भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रह हैं।
दावा: “live from Karachi” कराची एयरपोर्ट पर जल भराव
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक