सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। जिसमे 5 लोगों को बाढ़ के पानी में बहते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना का है।
वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने तेलुगू में लिखा कि “हाई अलर्ट, तेलुगु राज्यों में भारी बारिश।”
फैक्ट चेक
https://www.youtube.com/c/WildFilmsIndia
वायरल वीडियो की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले इनवाईड टूल की मदद से वीडियो को कीफ्रेम में बदला। कीफ्रेम को रिवर्स सर्च इमेज करने पर हमारी टीम को इस सबंध में यूट्यूब पर एक वीडियो मिला। वायरल वीडियो को यूट्यूब पर “Patalpani incident Indoree” के शीर्षक के साथ अपलोड किया गया। वीडियो को ऊपर देखा जा सकता है।
इसके अलावा वीडियो से जुड़ी ज्यादा जानकरी हासिल करने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए। इस दौरान हमने एनडीटीवी की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि ये घटना इंदौर में 2011 में सामने आई थी। पातालपानी में बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण पिकनिक मनाने पहुंचे एक ही परिवार के पाँच सदस्य बाढ़ में बह गए थे।
निष्कर्ष
अत: वायरल वीडियो भ्रामक है।