सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एनडीए ने रंजन गोगोई को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
फेसबुक यूजर Vijay Thakker ने रंजन गंगोई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘न्यायाधीश श्री रंजन गोगोई जी, जिन्होंने अयोध्या श्री राम मंदिर का फैसला सुनाया, एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं *गोगोई जी को अग्रिम बधाई..जय श्री राम..नमक छिड़कना जले तो कोई मोदी जी से सीख ले…एक चम्मच बरनौल खरीद लो।”
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की पड़ताल करने के लिए हमने कीवर्ड्स के जरिए गूगल पर सर्च किया और 16 जुलाई 2022 को दैनिक जागरण पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया गया है। यह फैसला भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया। जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगदीप धनखड़ के नाम का ऐलान किया.
आगे की जांच में हमें आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अमित शाह का एक ट्वीट मिला, जिसमें वह एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने पर जगदीप धनखड़ को बधाई दे रहे थे।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी नॉमिनेशन की तस्वीरें अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं.
निष्कर्ष:
DFRAC ने एनडीए द्वारा रंजन गोगोई को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने के वायरल दावे को झूठा पाया। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है न कि रंजन गोगोई को।
Claim Review: एनडीए ने रंजन गोगोई को अपना उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया।
Claimed by: सोशल मीडिया उपयोगकर्ता।
फैक्ट चेक: फेक