सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हिजाब पहने कुछ मुस्लिम लड़कियों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि मुस्लिम लड़किया हिन्दू समुदाय की केरल की युद्ध विद्या कलरीपायापट्टू सीख रही हैं।
एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “#कलरीपट्टू केरल राज्य के #हिंदुओ की प्राचीन #युद्ध विद्या है! #मुस्लिम अपनी बेटीयों को यह शस्त्र विद्या सिखा रहे है, और #हिंदू अपने बेटीयों को डान्स सिखा रहे है! भविष्य में इसका परिणाम दिखाई देगा. #जागो_हिंदुओं_जागो @ABVPVoice @nidhitripathi92 @Aishwaghpatil @AnkitaP0598”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी इसी तरह के दावे के साथ शेयर किया है।
- https://twitter.com/SanniMathur2/status/1548247151326552067?s=20&t=_DP1WxFnUsHRqeCaePmqwA
- https://twitter.com/AJITHURA/status/1318806495723704320?s=20&t=_DP1WxFnUsHRqeCaePmqwA
- https://twitter.com/HindurashtraSa1/status/1318126064623742977?s=20&t=_DP1WxFnUsHRqeCaePmqwA
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो की जांच की। इस वीडियो पर Asianet News का लोगो लगा था। हमने Asianet News के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर वीडियो की जांच शुरु की। इस वीडियो को 27 जुलाई 2015 को अपलोड किया गया था।
इस वीडियो के शीर्षक और डिस्क्रिप्शन के मुताबिक 21 साल की मार्शल आर्ट ट्रेनर आरिफा अपने छात्रों को ट्रेनिंग दे रही हैं। आरिफा के बारे में और ज्यादा सर्च करने हमें newindianexpress.com की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में आरिफा के बारे में विस्तार से बताया गया है कि कैसे एक मुस्लिम लड़की ने सामाजिक चुनौतियों का सामना करते हुए कलरीपायापट्टू मार्शल आर्ट को सीखा है। अब वह खुद ट्रेनर बनकर छात्राओं को ट्रेनिंग दे रही हैं।
वहीं कलरीपायापट्टू के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल करने हमें thehindu.com का एक लेख मिला। इस लेख के मुताबिक केंद्रीय खेल मंत्रालय ने कलरीपायापट्टू सहित 4 भारतीय मार्शल आर्ट को “खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में शामिल किया है।
इस मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग सिर्फ मुस्लिम ही नहीं बल्कि केरल के सभी समुदायों की महिलाएं और पुरुष हासिल करते हैं। इसके लिए बकायदा गुरुकुल चलाए जाते हैं।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि कलरीपायापट्टू केरल का प्राचीन मार्शल आर्ट है। जूडो और कराटे की तरह इसकी भी प्रतियोगिताएं और चैंपियनशिप आयोजित किए जाते हैं। यह केरल का मार्शल आर्ट है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स 2015 के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।
दावा- केरल की मुस्लिम लड़कियां सीख रहीं हिन्दू युद्ध विद्या
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक