सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि एक ख़ास समुदाय का व्यक्ति गोलगप्पे के पानी में हार्पिक मिलाता हुआ पकड़ा गया।
DrHarish Joshi नामक यूज़र ने फ़ेसबुक पर कैप्शन,“ज़ुबैर नाम का जिहादी, बताशे (पानी-पूरी/गोलगप्पे) के पानी में हार्पिक मिलाकर लोगों को खिला रहा था…जिहादियों से कुछ भी सामान खरीदेंगे तो आपकी जान जाने का रिस्क रहेगा।” के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख़्स जिसने अपन मुंह छुपा रखा है, वो पानी-पूरी के पानी में हार्पिक मिला रहा है।
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर इस वीडियो के कुछ फ़्रेम को रिवर्स सर्च इमेज करने पर हमने पाया कि यही वीडियो शीर्षक, “बच्चों की सेहत से हो रहा खिलवाड़” के दर असल तहत 7 जुलाई 2022 को Gyan Bhandar नाम से फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है।
साथ ही कैप्शन में अस्वीकरण भी दर्ज है,“डिस्क्लेमर: यह वीडियो एक पूर्ण कल्पना है, वीडियो में सभी घटनाओं को स्क्रिप्ट किया गया है और मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है, यह किसी भी तरह की गतिविधि को बढ़ावा नहीं देता है या किसी भी तरह के अनुष्ठान को बदनाम नहीं करता है। वास्तविक व्यक्तियों, जीवित या मृत, या वास्तविक घटनाओं के साथ कोई समानता, विशुद्ध रूप से संयोग है।”
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो पूर्ण रूप से काल्पनिक है, जिसे जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया था, इसलिए यूज़र्स का इसे कम्यूनल एंगल देकर शेयर करना, भ्रामक और ग़लत है।
दावा: ज़ुबैर गोलगप्पे के पानी में हार्पिक मिलाते हुए पकड़ा गया
दावाकर्ता: DrHarish Joshi व अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)