सावन की शुरुआत के साथ ही कुछ कांवड़ यात्रियों की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का नया विषय बन गया है। यूज़र्स ममता सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं।
अरुण कुमार नामक यूज़र ने कैपशन,“ “उधर #बंगाल में कांवड़ यात्रियों का ये हाल कर रखा है ममता की पुलिस ने, ये वीडियो नेट पर मिला है, जिसे देखते ही मूड ख़राब हो गया, इसे देखकर लगता है कि हिन्दुओं की बहुत दुर्दशा हो रही है बंगाल में!” के साथ वीडियो ट्वीट किया है।
इसी तरह कई अन्य यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ इस वीडियो को शेयर किया है।
फ़ैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के अलग-अलग फ्रेम को इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो यही वायरल हो रहा वीडियो हमें @BJP4Bengal के वेरीफ़ाइड ट्विटर हैंडल पर मिला। लेकिन, वीडियो 16 अगस्त, 2021 को अपलोड किया गया था, इसलिए यह एक पुराना वीडियो है, जिसे कैप्शन दिया गया था, “भूतनाथ मंदिर के सामने, शिव भक्तों को कोलकाता पुलिस ने बेरहमी से पीटा। क्या यही शिव के भक्त हैं? बंगाल में ममता बनर्जी का शासन तालिबान शासन के सूक्ष्म जगत के रूप में काम करता है! शर्म!” (हिन्दी अनुवाद)
इसके अलावा, हमें इसी वीडियो के साथ सालों पुराने अन्य कई पुराने पोस्ट मिले।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो पुराना है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा ग़लत और भ्रामक है।
दावा: ममता पुलिस द्वारा कांवड़ियों की पिटाई
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फैक्ट चेक: भ्रामक