सोशल मीडिया पर बिज़नेस मैन और Lulu Mall के मालिक यूसुफ़ अली की केरल के CM पी. विजयन और यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के साथ तस्वीरों का एक कोलाज जमकर वायरल हो रहा है।
नचिकेता नामक यूज़र ने कैप्शन,“केरल में: युसूफ अली ने अपने ड्राइवर के साथ (CM) पिनाराई को बैठाया और ख़ुद एक मालिक की तरह पीछे बैठ गए! यूपी में युसूफ अली खुद ड्राइवर बन गए और योगी जी को घुमाया!! केरल में इसे लेकर लोग नाखुश हैं” के साथ दो तस्वीरों का एक कोलाज ट्वीट किया है।
Ashok Nair नामक यूज़र ने हूबहू उसी कैप्शन के साथ वही तस्वीर पोस्ट की है।
फ़ैक्ट चेक
इंटरनेट पर इसे रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि केरल के CM पी. विजयन के साथ गाड़ी में आगे बैठा शख़्स यूसुफ़ अली का ड्राइवर नहीं, बल्कि यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री, Thani bin Ahmed Al Zeyoudi हैं।
इंडिया टूडे की रिपोर्ट मुताबिक़ के CM पी. विजयन की यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री के साथ ये तस्वीर 16 दिसंबर 2021 को हुए त्रिवेंद्रम लुलु मॉल के उद्घाटन समारोह की है।
वहीं CM पी. विजयन ने इस बाबत ट्वीट भी किया है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने केरल में एक अत्याधुनिक फूड पार्क खोलने का वादा किया है। यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री @ThaniAlZeyoudi ने कहा है कि तकनीकी टीम के साथ विवरण पर चर्चा की जाएगी। केरल के विकास के लिए अपार समर्थन देने के लिए यूएई सरकार को धन्यवाद।
यूसुफ़ अली की तस्वीर CM योगी के साथ 10 जुलाई 2022 की है, जिसे वेबसाइट onmanorama.com अपनी रिपोर्ट में इस्तेमाल किया है।
दैनिक जागरण ने भी इसे शीर्षक, “Lulu Mall Inauguration: लखनऊ में खुला उत्तर भारत का सबसे बड़ा माल ‘लुलु माल’, सीएम योगी ने किया उद्घाटन” के तहत कवर किया है।
वहीं एक मौक़े पर यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री, Thani bin Ahmed Al Zeyoudi ने ट्वीट कर भारत के साथ ट्रे़ड करने पर प्रतिबद्धता जताई है,“मिशन पूरा हुआ। आज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया जो द्विपक्षीय गैर-तेल व्यापार को पांच वर्षों में 100 अरब डॉलर तक बढ़ा सकता है। मैं अपने संबंधित व्यापारिक समुदाय #IndiaUAECEPA की पूरी क्षमता सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रीय मंत्री @PiyushGoyal के साथ काम करूंगा।”
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से ज़ाहिर है कि सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है, क्याेकि जो शख़्स CM पी. विजयन के साथ आगे गाड़ी पर बैठकर ड्राइव कर रहा है, वो यूसुफ़ अली का ड्राइवर नहीं बल्कि यूएई का मंत्री है।
दावा: युसूफ ने CM पी. विजयन को अपने ड्राइवर के साथ आगे बिठाया और CM योगी के के लिए ख़ुद बन गए ड्राइवर
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक