सोशल मीडिया साइट्स पर एक ट्विटर अकाउंट के सस्पेंड किये जाने का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है।
Daniel Marven नामक यूज़र ने कैप्शन,“ट्विटर ने एलन मस्क के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है क्योंकि अब वो ट्विटर को नहीं खरीद रहे हैं।” (हिन्दी अनुवाद) के साथ एक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है। स्क्रीनशॉट के अनुसार एलन मस्क का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।
High Yield Harry नामक यूज़र ने लिखा,“एलन मस्क: मैं ट्विटर खरीदने की अपनी डील ख़त्म कर रहा हूं। Twitter to @eIonmusk (जवाब में ट्वीटर ने एलन मस्क का अकाउंट सस्पेंड कर दिया।)”
वहीं, कई अन्य यूज़र्स भी इसी तरह के मिलते जुलते दावे कर रहे हैं।
फ़ैक्ट चेक:
वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट की हक़ीक़त जानने के लिए सबसे पहले हमने एलन मस्क का ट्विटर अकाउंट सर्च किया तो सामने आया कि एलन मस्क का ट्विटर अकाउंट एक्टिव है।
हमने पाया कि इस बीच एलन मस्क ने 13 जुलाई को व्यंगात्मक ट्वीट भी किया है,“Oh the irony lol”
Oh the irony lol
— Elon Musk (@elonmusk) July 12, 2022
सस्पेंडेड अकाउंट और एक्टिव अकाउंट में फ़र्क़
एलन मस्क के ओरिजिनल ट्विटर अकाउंट के हैंडल @elonmusk में
‘e’ के बाद ‘l’ [छोटे लेटर का एल] है, जबकि सस्पेंडेड फ़ेक अकाउंट @eIonmusk में ‘e’ के बाद ‘l’ [बड़े लेटर का आई] है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि एलन मस्क का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड नहीं हुआ है, जो अकाउंट सस्पेंड हुआ है वो किसी नक़्क़ाल का है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स भ्रामक और फ़र्ज़ी दावे के साथ एलन मस्क के अकाउंट के सस्पेंड किये जाने का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं।
दावा: एलन मस्क का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: फ़ेक और भ्रामक
- ‘मेरी बेटी एक गरीब आदमी से शादी नहीं कर सकती’, जानिए मस्क-गेट्स के इस बयान की वास्तविकता
- फैक्ट चेक: क्या एलोन मस्क अब फेसबुक को भी खरीदने की योजना बना रहे हैं?
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)