सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में अक्षय कुमार एक प्लेकार्ड लिए खड़े हैं। इस प्लेकार्ड में दिख रहा है कि अक्षय कुमार एक ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी का प्रमोशन/ विज्ञापन कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “कुछ करोड़ के लिए बेशर्म अक्षय कुमार”
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे फोटो की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च करने पर हमें यह तस्वीर अक्षय कुमार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मिली। अक्षय ने इस फोटो को 9 अप्रैल 2019 को पोस्ट किया था। इस फोटो में अक्षय कुमार कोरोना वॉरियर्स को दिल से धन्यवाद कह रहे हैं।
अक्षय ने लिखा- “नाम : अक्षय कुमार, शहर : मुंबई. मेरे और मेरे परिवार की तरफ से… पुलिस, नगर निगम के कार्यकर्ता, डॉक्टर, नर्स, गैर सरकारी संगठन, स्वयंसेवक, सरकारी अधिकारी, वेंडर, बिल्डिंग के गार्ड्स को #DilSeThankYou”
दरअसल अक्षय कुमार कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए उनको दिल से धन्यवाद कर रहे हैं। कोरोना की पहली वेब के दौरान वॉरियर्स ने जमकर मेहमत की थी और देश को इस मुश्किल हालात से बचाने में काफी योगदान दिया था।
निष्कर्षः
वायरल हो रहे फोटो की पड़ताल के बाद सामने आ रहा है कि अक्षय कुमार की फोटो को एडिट किया गया है। उनकी ओरिजिनल तस्वीर को एडिट करके उसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी का विज्ञापन डाल दिया गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा फेक है।
दावा- अक्षय कुमार ने की ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी का विज्ञापन
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेकः फेक