सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 10 सेकेंड के वायरल इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मोदी ने खुद के बारे में कहा कि जब मैं छोटी चोरी करता था, उस दिन अगर मेरी मां ने मुझे रोका होता तो आज मैं इतना बड़ा लुटेरा ना बनता।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लॉफिंग इमोजी के साथ लिखा- “सच कभी ना कभी बाहर आ ही जाता है..!!”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी ऐसे ही मिलते-जुलते कैप्शन के साथ शेयर किया है।
सच कभी ना कभी बाहर आ ही जाता है..!!
🤭😝😝 https://t.co/rfOnVCHIay— Prakash Singh jadhav प्रकाशसिंह जाधव (@thakurprakash75) July 14, 2022
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो को हमने फैक्ट चेक किया। हमने पीएम मोदी के वीडियो के बैकग्राउंड में बंगाली भाषा में लिखा शब्द देखा। इसके बाद हमने पीएम मोदी के बंगाल के दौरों की वीडियो को यूट्यूब पर सर्च करना शुरु कर दिया। इस दौरान हमें यूट्यूब चैनल Narendra Modi पर 10 अप्रैल 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला।
इस वीडियो को शीर्षक- “PM Modi addresses public meeting at Siliguri, West Bengal पीएम मोदी ने पंश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया” (हिन्दी ट्रांसलेशन) दिया गया है। 57:19 मिनट वाले इस वीडियो में वायरल हो रहे वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है। इस वीडियो में पीएम मोदी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए एक लुटेरे डाकू की कहानी सुना रहे थे।
इस वीडियो के 39:06 मिनट पर मोदी को यह कहते सुना जा सकता है- “यही सिलिगुड़ी में ही कुछ दिन पहले दीदी ने कहा कि उसके तोलाबाज तो सिर्फ 100, 200, 500 रुपए लेते हैं। इसमें क्या बड़ी बात है। बताओं भाई। दीदी बड़े आराम से कह रही हैं कि तोलाबाज तो 100, 200, 500 रुपए लेते हैं। इसमें क्या है। भाईयों-बहनों… हम जब छोटे थे, तब एक कथा सुनी थी। उस कथा में एक बहुत बड़े डाकू-लुटेरे को फांसी की सजा हुई। अंतिम इच्छा के तौर पर उसने अपनी मां से मिलने की इच्छा जताई। जिसके बाद सरकार ने उसकी मां से मुलाकात करवाई। जब वह अपनी मां से मिला तो उसने अपनी मां की नाक को काट लिया। जब लोगों ने पूछा कि तुमने अपनी मां की नाक को क्यों काट लिया। तब उसने कहा- जब मैं छोटी-छोटी चोरी करता था, उस दिन अगर मां ने मुझे रोका होता, तो आज मैं इतना बड़ा लुटेरा नहीं बनता।”
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो एक साल पहले पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों के दौरान का है। इस दौरान पीएम मोदी जब सिलिगुड़ी में रैली करने पहुंचे तो उन्होंने सीएम ममत बनर्जी पर निशाना साधते हुए डाकू-लुटेरे की कहानी सुनाई थी। जिसे भ्रामक के दावे के साथ सोशल मीडिया यूजर्स वायरल कर रहे हैं।
दावा- पीएम मोदी ने खुद को बड़ा लुटेरा कहा
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक
- फैक्ट चेक: झूठे दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई नरेंद्र मोदी के भाषण की एक क्लिप
- फैक्ट चेक: क्या पीएम मोदी और चांसलर शॉल्त्स की मुलाक़ात के वक़्त दीवार पर नेहरु की तस्वीर लगी थी?
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)