फ़ैक्ट चेक: साईं बाबा की आकृति वाले पहाड़ की एडिटेड फोटो वायरल

Fact Check hi Fake Featured

सोशल मीडिया साइट्स पर, पहाड़ पर उकेरित शिरडी साईं बाबा की भव्य प्रतिमा की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

Cambodia Life नामक यूज़र ने कैप्शन,“Nature is Sai” के साथ साईं बाबा की तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पहाड़ को सलीक़े से तराश कर साईं बाबा की प्रतिमा में बदल दिया गया है।

Facebook Link

इसी तरह कई अन्य यूज़र्स ने भी इसी से मिलते जुलते दावे के साथ यही तस्वीर शेयर की है। 

फ़ैक्ट चेक: 

इंटरनेट पर इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि ये तस्वीर दर असल थाई रेज़ीडेंशल नामक वेबसाइट पर 17 मार्च 2019 को अपलोड की गई है, जिसे डिज़ाइन करके साईं बाबा को दिखा कर PIXELS नामक वेबसाइट, अलग अलग क़ीमतों में तस्वीर बेच रही है। 

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि पहाड़ पर उकेरित साईं बाबा की प्रतिमा की तस्वाीर फ़ोटोशॉप्ड/एडिटेड है, इसलिए यूज़र्स फ़ेक तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

दावा: पहाड़ पर उकेरित शिरडी साईं बाबा की भव्य प्रतिमा की तस्वीर 

दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स

निष्कर्ष: फ़ेक और भ्रामक

(आप #DFRAC को ट्विटरफ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)