सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जा रही है। इस फोटो में दिख रहा है कि एक बस पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर और उनकी पत्नी की फोटो लगी हुई है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह फोटो अमेरिका के कोलंबिया की सिटी बस पर लगी है। लोग इसे बाबा साहेब को अमेरिका द्वारा दी गई सच्ची श्रद्धांजलि करार दे रहे हैं।
एक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- “कोलंबिया (अमेरिका) की सड़को पर दौड़ती सिटी बस पर बाबा साहब का चित्र यह असली सम्मान है, अमेरिका आज भी बाबा साहब को अपना आदर्श मानता है क्योंकि अमेरिका की अर्थव्यवस्था उसी पुस्तक पर आधारित है। जिसे बाबा साहब ने ब्रिटिश काल में अपनी डाक्टर की डिग्री के लिए थीसिस के रूप मे लिखा था”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रही फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह फोटो हमें वेबसाइट Wikimedia Commons पर मिली। इस फोटो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक इसे 28 जुलाई 2008 को पब्लिश किया गया था। यह फोटो इंग्लैंड के सॉमरसेट में सिटी बस की फोटो है। इस फोटो को एड्रियन पिंगस्टोन नामक फोटोग्राफर ने कैप्चर किया है।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि बस पर बाबा साहेब की फोटो को एडिट किया गया है। उनके एडिटेड फोटो को सोशल मीडिया यूजर्स भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
दावा- कोलंबिया (अमेरिका) की बसों पर बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक