Home / Featured / फैक्ट चेक: मुस्लिम स्कॉलर का भाषण बताकर हिंदू धार्मिक विद्वान का वीडियो वायरल

फैक्ट चेक: मुस्लिम स्कॉलर का भाषण बताकर हिंदू धार्मिक विद्वान का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक दाढ़ी वाले आदमी को देखा जा सकता है, जिसे भाषण में हिंदुओं को यह पूछकर भड़काते हुए सुना जा सकता है कि वे मुस्लिम आबादी को उन्हें दबाने क्यों दे रहे हैं।

सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा है कि दाढ़ी वाला लड़का मुस्लिम धर्म से है और हिंदुओं को भड़का रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.

फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा, ‘यह एक मुस्लिम स्कॉलर (Muslim Scholar) हैं। सभी लोग इस वीडियो को सुनें, विचार करें और अन्य हिंदुओं को भी फॉरवर्ड करें।”

फैक्ट चेक:

इस वीडियो की हक़ीक़त जानने के लिए हमने इंटरनेट पर सर्च करने पर पाया कि कुछ लोगों ने इस पोस्ट के नीचे टिप्पणी की है कि वह आदमी मुस्लिम विद्वान नहीं है, बल्कि वह हिंदू, आचार्य प्रशांत शर्मा हैं। फिर हमने इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें वह वीडियो मिला जिससे वायरल क्लिप ली गई है।

इसे आचार्य प्रशांत शर्मा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल दर्शनिक विचार पर शेयर किया गया था।

12 मिनट के YouTube वीडियो का शीर्षक, “उदयपुर के कन्हैया लाल की हत्या का कारण क्या है। #udaipur kanhaiya ka murder kyo। Acharya Prashant” था। वायरल वीडियो में देखा गया हिस्सा लगभग 1.50 मिनट पर शुरू होता है।

फिर हमें आचार्य के फेसबुक पेज पर भी एक पोस्ट मिला जिसमें उन्होंने पोस्ट किया कि उनका वीडियो मुस्लिम विद्वान होने के भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

निष्कर्ष:

दाढ़ी वाले व्यक्ति का भड़काऊ भाषण देने का वीडियो किसी मुस्लिम विद्वान ने नहीं बल्कि एक हिंदू उपदेशक ने दिया था।

दावा : दाढ़ी वाला लड़का, मुस्लिम धर्म से है और हिंदुओं को भड़का रहा है

दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स

फ़ैक्ट चेक: भ्रामक

 (आप #DFRAC को ट्विटरफ़ेसबुकऔर यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

https://youtu.be/HMSPmxrH1Ig

Tagged: