Home / Misleading / भगवंत मान की शादी में केजरीवाल को जमीन पर बैठाकर परोसा गया लंगर? पढ़ें- फैक्ट चेक

भगवंत मान की शादी में केजरीवाल को जमीन पर बैठाकर परोसा गया लंगर? पढ़ें- फैक्ट चेक

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने डॉ गुरप्रीत कौर से शादी की है। मान की शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई मेहमान शामिल हुए। भगवंत मान के शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं एक फोटो अरविंद केजरीवाल की भी वायरल हो रही है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि केजरीवाल जमीन पर बैठकर खाना खा रहे हैं।

इस फोटो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मान की शादी में केजरीवाल को जमीन पर बैठाकर लंगर परोसा गया। एक यूजर ने लिखा- “तस्वीर डायरेक्ट from भगवंत मान जी की शादी से”

वहीं इस फोटो को एक और यूजर ने शेयर करते हुए लिखा- “तस्वीर डायरेक्ट from भगवंत मान जी की शादी से….. दिल्ली के CM  पंजाब के CM की शादी में लंगर छकते हुये”

 

फैक्ट चेकः

वायरल हो रहे फोटो के सत्यता की जांच के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया मिला। आम आदमी पार्टी ने इस तस्वीर को 3 अप्रैल 2018 को पोस्ट किया था। इस पोस्ट के मुताबिक दिल्ली सचिवालय के कर्मचारियों द्वारा आयोजित भंडारे में अरविंद केजरीवाल गए थे। इस दौरान उन्होंने वीआईपी कल्चर को दरकिनार करते हुए आम आदमी की तरह जमीन पर बैठकर लंगर खाया।

 

निष्कर्षः

हमारे फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि अरविंद केजरीवाल की वायरल फोटो भगवंत मान के शादी की नहीं है। यह तस्वीर दिल्ली सचिवालय के कर्मचारियों के आयोजित भंडारे का था। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।

दावा- भगवंत मान की शादी में केजरीवाल को परोसा गया लंगर

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेक- भ्रामक

 

Tagged: