MP के कटनी में मुस्लिम प्रत्याशी की जीत पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे? पढ़ें- फैक्ट चेक

Fact Check hi Featured

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियों में दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम महिला के पंचायत चुनाव जीतने के बाद उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना को मध्य प्रदेश के कटनी जिले के चाका न्याय पंचायत का बता रहे हैं। चाका न्याय पंचायत के चुनाव में रहीसा खान पत्नी वाजिद खान ने जीत हासिल की है।

रहीसा खान की जीत में पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाए जाने की घटना को हिन्दी अखबार दैनिक भास्कर ने कवर किया है।

Archive Link

वहीं इस खबर को दैनिक जागरण ने भी कवर किया है।

फैक्ट चेकः

सोशल मीडिया पर जैसे ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का वीडियो वायरल हुआ, कटनी पुलिस कार्रवाई में जुट गई। पुलिस अभी इस वीडियो की जांच कर रही है। वहीं एक वीडियो चाका की नवनिर्वाचित सरपंच रहीसा खान के पति वाजिद खान का वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वाजिद खान दावा कर रहे हैं कि उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए। उनका कहना है कि उनके समर्थक ‘वाजिद भाई जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं। साथ ही यह भी नारा लगा रहे हैं कि “जीत गया भाई जीत गया- वाजिद भाई जीत गया।”

 

वहीं कटनी के ASP विजय प्रताप सिंह ने बताया की कुछ लोग विरोध करने वाजिद के घर पर गए थे जिन्हें बल पूर्वक हटाया गया। उन्होंने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। सत्यता के आधार पर कार्यवाही की जाएगी और अगर वीडियो गलत पाया गया तो शिकायतकर्ता के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

निष्कर्षः

हमारी फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाए जाने की पुलिस अभी जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि नारे लगे थे या नहीं। वही वाजिद खान और उनके समर्थक इस तरह के नारे लगाने से इनकार कर रहे हैं। इस मामले पर दुखद यह है कि मीडिया ने संवेदनहीनता दिखाई है। मीडिया ने बिना वीडियो के सत्यापन के ही पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगने की खबर चला दी।

नोट:‘इस फैक्ट चेक को पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के बाद अपडेट किया जाएगा।