विडियो को शेयर करते हुये ट्वीट्टर यूजर @azad_Nishant लिखते हैं, “राहुल गांधी जी कन्हैया लाल के हत्यारें जो की वास्तव में जिहादी हैं उनको ‘children’ बता रहे। ये इसी देश में संभव है कि जिसको लोग अपने घर में नौकर न रखे उसको लोग प्रधानमंत्री का दावेदार मानते है। जाओ कर दो केस मानहानि का # कन्हैयालाल”
वही @IamAjaySehrawat लिखते हैं, “बेशर्मी,बेहूदगी और संवेदनाहीनता से भरा राहुल गाँधी।”
अभिजीत-अय्यर-मित्रा, हिमांशु मिश्रा, कमलेश सैनी बीजेपी आदि जैसे कई वेरिफाइड यूसर्स ने भी राहुल गांधी के इस वाइरल बयान पर निराशा और क्रोध प्रकट किया।
DFRAC ने राहुल गांधी के बयान की जांच के लिए विशिष्ट कीफ्रेम और कीवर्ड का इस्तेमाल किया । हमें Youtube पर ‘Manorama News’ नाम का एकचैनल मिला।
यहां वह हिस्सा सुना जा सकता है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके पूरे इंटरव्यू को सुनकर हमने पाया कि राहुल किड या चिल्ड्रेन, उनके कार्यालय में तोड़फोड़ करने वालों को बता रहे थे।
राहुल गांधी कन्हैया के हत्यारे को नहीं बल्कि, उनके कार्यालय में तोड़फोड़ करने वालों को किड कह कर संभोधित कर रहे हैं। इसलिए, वायरल बयान को भ्रामक रूप से पोस्ट किया गया है।
Claim Review: राहुल गांधी ने काहनिया के हत्यारों के लिए ‘किड’ शब्द का इस्तेमाल किया लाल ।
Claimed by: @ZeeNews और कई अन्य वेरिफाइड अकाउंट।
Fact Check: भ्रामक