फ़ैक्ट चेक: औरंगाबाद का नाम बदले जाने का जश्न बताकर पुराना वीडियो वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग झूमते, गाते और नाचते नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि ये औरंगाबाद का नाम बदले जाने के बाद, जश्न का वीडोयो है।

GyanGanga ने कैप्शन,“This is how citizens of #Aurangabad celebrated , after their city was renamed to #Sambhajinagar”(अपने शहर औरंगाबाद का नाम #संभाजीनगर से बदले जाने के बाद, इस तरह #औरंगाबाद के नागरिकों ने मनाया जश्न) के साथ एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी अपने हाथों में भगवा झंडे लहरा कर मस्त धुन पर डांस कर रहे हैं।

फ़ैक्ट चेक:

वायरल हो रहे इस वीडियो के कुछ फ़्रेम को इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यही वीडियो यूट्यूब चैनल Pradhumna Jadhav Vlogs पर मिला, जिसे 19 फ़रवरी 2022 को शीर्षक,“ShivJayanti 2022  शिवजयंती 2022 Special | Aurangabad Shivaji Maharaj Putla | Kranti Chowk |” के साथ अपलोड किया गया था।

 

वहीं हमें लाेकमत का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें बताया गया है कि युवासेनाप्रमुख मंत्री आदित्य ठाकरे ने औरंगाबाद के क्रांति चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की घुड़सवारी की प्रतिमा का अनावरण किया। सभी को शिव जयंती की शुभकामनाएं।

 

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि औरंगाबाद का नाम बदल कर सांभाजीनगर किये जाने के जश्न के दावे के साथ शेयर किया जा रहा वीडियो पुराना है, इसलिए यूज़र्स इसे भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

दावा: औरंगाबाद का नाम बदले जाने के बाद, जश्न का वीडियो

दावाकरर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स

फ़ैक्ट चेक: भ्रामक

 (आप #DFRAC को ट्विटरफ़ेसबुकऔर यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)