सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स अमित शाह की खिंचाई कर रहे हैं। इन यूजर्स का दावा है कि अमित शाह तेलंगाना पहुंचे थे। इस दौरान एक रिपोर्टर के सवाल अमित शाह ने चुप्पी साध ली। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिपोर्टर अमित शाह से तेलंगाना बाढ़ में केंद्र की तरफ से कोई मदद नहीं दिए जाने का सवाल करता है। इस दौरान अमित शाह चुप रहते हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए अशोक बसोया नाम के वेरीफाइड ट्विटर यूजर ने लिखा- “पत्रकार- जब बारिश आया इधर बाढ़ आया तब मोदी सरकार तेलंगाना का कोई मदद नहीं किया अमित शाह – चुप्पी….. इसे कहते है पत्रकारीता। @INCTelangana @VamsiChandReddy @KomatireddyKVR”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की जांच की। सबसे पहले हमने देखा कि वीडियो पर V6 NEWS का लोगो लगा है। हमने यूट्यूब पर V6 NEWS के ऑफिशियल चैनल पर इस वीडियो को सर्च किया। यह एक वीडियो को 2 साल पहले 29 नवंबर 2020 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो को कैप्शन- “Amit Shah Face To Face Over Hyderabad Floods, GHMC Elections 2020 | Exclusive | V6 News” दिया गया है।
इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन से पता चलता है कि अमित शाह का यह इंटरव्यू हैदराबाद में नगर निगम चुनावों के दौरान लिया गया था। इसी वीडियो में अमित शाह का वायरल वीडियो भी है। 3 मिनट के इस वीडियो में 40 सेकेंड पर रिपोर्टर को सवाल करते देखा जा सकता है। जिस पर अमित शाह चुप नहीं रहते हैं बल्कि वह जवाब देते हैं।
अमित शाह ने जवाब दिया- “हमने सबसे ज्यादा पैसा हैदराबाद को दिया है, मगर मैं इतना कहना चाहता हूं कि सात लाख लोगों के घर में जब पानी भर गया। तब श्री ओवैसी और श्री केसीआर कहां थे? एक भी दिन दिखाई भी नहीं पड़े। जनता पानी में थी, घर में पानी था, हमारे कार्यकर्ता, हमारे सांसद, हमारे मंत्री लोगों के बीच में रहे हैं।”
निष्कर्षः
वायरल हो रहे वीडियो के फैक्ट चेक से साबित होता है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है। क्योंकि अमित शाह का यह वीडियो दो साल पुराना है और अमित शाह चुप्पी नहीं साधे थे, बल्कि वह जवाब देते हैं।
दावा- रिपोर्टर के सवाल पर अमित शाह ने साधी चुप्पी
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक