Home / Misleading / BJP सांसद का बयान- गांधी जी ने करवाई थी सुभाष चंद्र बोस की हत्या!, जानें- क्या है फैक्ट?

BJP सांसद का बयान- गांधी जी ने करवाई थी सुभाष चंद्र बोस की हत्या!, जानें- क्या है फैक्ट?

Subhash Chandra

सोशल मीडिया पर राजस्थान के झूंझनू से बीजेपी सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नरेंद्र कुमार खीचड़ दावा करते हैं कि आजाद हिन्द फौज के संस्थापक Subhash Chandra को महात्मा गांधी ने मरवाया था।

इस वीडियो को शेयर करते हुए पत्रकार आलोक पुत्तुल लिखते हैं- “भाजपा सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ का कहना है कि सुभाषचंद्र बोस की हत्या महात्मा गांधी ने करवाई थी!”

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है। यूजर्स अपने पोस्ट में बीजेपी सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं। परमिंदर सिंह भांबा नाम के यूजर ने लिखा- “महात्मा गांधी को लेकर भाजपा नेता लगातार विवादित बयान देते रहे हैं। अगर पीएम मोदी ने समय रहते ऐसे तत्वों के ऊपर कार्रवाई की होती तो इनकी इतनी हिम्मत नहीं होती। महात्मा गांधी का अपमान करने वाले लोगों को देश कभी माफ नहीं करेगा।”

 

फैक्ट चेकः

बीजेपी सांसद के दावे की पड़ताल के लिए हमने नेताजी के नाम से मशहूर सुभाष चंद्र बोस के बारे में गूगल पर सिंपल सर्च किया। इस दौरान हमें उनकी मौत को लेकर ‘आज तक’ की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट नेताजी के मौत की गुत्थी पर प्रकाश डाला गया है। रिपोर्ट में लिखा है- “18 अगस्त 1945 को ताइपे में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु विमान दुर्घटना से हो गई थी. लेकिन क्या उनकी सच में मृत्यु हुई थी, ये गुत्थी सुलझ नहीं सकी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेताजी के मौत के बात उस समय फिर उछली थी, जब पंडित जवाहरलाल नेहरू की बहन विजयालक्ष्‍मी पंडित ने मीडिया में एक बयान दिया था. उन्‍होंने कहा था कि मेरे पास ऐसी खबर है कि हिंदुस्तान में तहलका मच जाएगा. शायद आजादी से भी बड़ी खबर. लेकिन नेहरू ने उनको मना कर दिया कुछ भी कहने से.”

वहीं नेताजी की मौत की गुत्थी को लेकर ऐसी ही रिपोर्ट ‘अमर उजाला’ में भी छपी है-

इस दौरान हमें सुभाष चंद्र बोस की कथित हत्या पर गांधी जी के शामिल होने की कोई जानकारी नहीं मिली और ना ही इस संदर्भ में गूगल या इतिहास की किताबों में कोई संदर्भ उल्लेखित किया गया है।

निष्कर्षः

हमारी फैक्ट चेक से साबित होता है कि बीजेपी सांसद द्वारा किया गया दावा फेक है। क्योंकि सुभाष चंद्र बोस की मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है। वहीं विवादित बयान पर सफाई पेश करते हुए बीजेपी सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने कहा कि उनका मतलब सुभाष चंद्र बोस की राजनैतिक हत्या से था।

दावा- Subhash Chandra को गांधी जी ने मरवाया था

दावाकर्ता- नरेंद्र कुमार खीचड़, बीजेपी सांसद

फैक्ट चेक- फेक

 

Tagged: