सोशल मीडिया साइट्स पर एक म्यूजिकल वीडियो वायरल हो रहा है। इस गाने को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह फीफा विश्व कप 2022 का आधिकारिक गाना है। इस बार का फीफा वर्ल्ड कप क़तर में आयोजित किया जा रहा है। वायरल हो रहा गाना साल-2010 के फीफा वर्ल्ड कप के थीम सॉंग “वाकावाका” की तरह लग रहा है। आपको बता दें कि वाका-वाका गाने को मशहूर गायिका शकीरा ने गाया था।
कई फेसबुक यूजर्स ने इस वीडियो को अलग-अलग कैप्शन के साथ पोस्ट किया है। एक यूजर ने कैप्शन में लिखा है- “फीफा वर्ल्ड कप क़तर-2022 का ऑफिशियल सॉन्ग।” (हिन्दी ट्रांसलेशन)
फैक्ट चेकः
DFRAC ने वायरल गाने पर रिवर्स सर्च किया और पाया कि इसे 7 फरवरी, 2020 को एक YouTube चैनल पर अपलोड किया गया था। इसका शीर्षक था “फीफा वर्ल्ड कप-2022 सॉन्ग: क़तर में वाकावाका” (हिन्दी ट्रांसलेशन)
वहीं यूट्यूब चैनल “कतरी म्यूजिक वाइब्स” ने भी इस गाने को कोलम्बियाई गायक शकीरा द्वारा गाए गए विश्व कप 2010 गीत की पैरोडी के रूप में घोषित किया। इसके अलावा, इसमें कहा गया है कि कोई कॉपीराइट उल्लंघन का इरादा नहीं है, सभी अधिकार फीफा और शकीरा के हैं।
https://youtu.be/ErwD9HNbhGQ
निष्कर्ष:
वायरल गाने के फैक्ट चेक से साबित होता है कि यह गाना फीफा वर्ल्ड कप-2022 का थीम सॉन्ग नहीं है। यह गाना सिर्फ एक पैरोडी है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा फेक है।
दावा- फीफा वर्ल्ड कप 2022 का वायरल थीम सॉन्ग
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक: फेक