महाराष्ट्र में सियासी उथल पुथल मची हुई है। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कई विधायकों और नेताओं ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दिया है। इनकी बगावत से महाराष्ट्र सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर देखा जा सकता है कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे (Bal Thackeray) एक शख्स को तिलक लगा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बाल ठाकरे ने ये तिलक एकनाथ को शिंदे (Eknath Shinde) को लगाया है।
Shanker Singh नामक यूज़र ने फ़ेसबुक पर एक फ़ोटो पोस्ट किया है, और उसे कैप्शन दिया है, “एक पुरानी फोटो में बालासाहेब ठाकरे एकनाथ शिंदे को तिलक देकर आशीर्वाद देते हुए।”(हिन्दी अनुवाद)
इसी तरह एक ट्विटर यूज़र ने भी इसी कैप्शन के साथ यही तस्वीर ट्वीट की है।
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर रिवर्स सर्च इमेज करने पर हमने पाया कि 15 मई 2022 को लोकमत ने मराठी भाषा में पब्लिश अपनी एक रिपोर्ट में इसी तस्वीर को इस्तेमाल किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक तस्वीर में दिख रहा नेता एकनाथ शिंदे नहीं बल्कि आनन्द दिघे हैं।
वहीं, हमें आनंद दिघे (Anand Dighe) के बारे में 22 जून 2022 को नव भारत टाइम में पब्लिश एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि शिवसेना में आनंद दिघे (Anand Dighe) का क़द इतना बड़ा था कि उन्हें लोग ठाणे का ठाकरे कहते थे। बाल ठाकरे (Bal Thackeray) के बाद उन्हें शिवसेना का सबसे कद्दावार और दबंग नेता कहा जाता था। 2001 में एक कार हादसे में उनकी मौत हो गई थी।
एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सियासत में आनंद दिघे (Anand Dighe) के शागिर्द हैं। शिंदे ने आनंद दिघे की तरह ही दिखने की कोशिश में अपने गुरू जैसा ही वेशभूषा अपना लिया है।
दिघे के कार्यों और जनता में उनके प्रति प्रेम को देखते हुए शिवसेना ने उन्हें धर्मवीर का नाम दिया था, जिस पर एक फिल्म भी बनी है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि बाल ठाकरे (Bal Thackeray) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को नहीं बल्कि आनंद दिघे (Anand Dighe) को तिलक लगाकर आशीर्वाद दे रहे हैं, इसलिए यूज़र्स इसे फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
दावा: बाल ठाकरे ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)को तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: फ़ेक
- फैक्ट चेक: Aaditya Thackeray को लेकर ज़ी न्यूज, इंडिया TV सहित कई मीडिया चैनलों ने फैलाया झूठ
- महाराष्ट्र में शिवसेना और NCP कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई और मारपीट?, पढ़ें- फैक्ट चेक
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)