महाराष्ट्र में शिवसेना अपने विधायकों की बगावत से जूझ रही है। पार्टी के कई विधायकों और कद्दावर नेताओं ने महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी है। यह सभी विधायक गुवाहाटी के होटल में ठहरे हुए हैं। वहीं शिवसेना इस स्थिति से निपटने की कोशिश में लगी हुई हैं। वहीं विधायकों की इस बगावत से शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन वाली ‘महा विकास अघाड़ी’ की सरकार पर खतरा मंडरा रहा है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि शिवसेना और एनसीपी कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई और मारपीट हुई है। पूजा तिवारी नाम की यूजर ने लिखा- “शिवसेना और NCP के बीच हाथापाई व मारपीट। खैर, यह तो होना ही था!! #MahaVikasAgadhi #Maharashtra #UddhavThackeray”
शिवसेना और NCP के बीच हाथापाई व मारपीट।
खैर,
यह तो होना ही था!!#MahaVikasAgadhi#Maharashtra #UddhavThackeray pic.twitter.com/jz93TmJpgb— Puja Tiwari🇮🇳 (मोदी का परिवार) (@pujatiwariBJP) June 21, 2022
वहीं इस वीडियो को कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा भी इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
https://twitter.com/LoveNat58276722/status/1538407462797287426?s=20&t=mvXabjaE8xovqTuDCsYQGg
शिवसेना और NCP के बीच हाथापाई ओर मारपीट।
ये तो होना ही था।👇😃😃😃😃😃 pic.twitter.com/rGcRZrNDi0— Bishan Maheshwari (@bishanm3342) June 22, 2022
फैक्ट चेकः
हमने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें ‘News And Entertainment Web’ नामक यूट्यूब चैनल पर 1 मार्च 2019 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो को शीर्षक- Shiv Sena and NCP Fight at Airoli Navi Mumbai जिसका हिन्दी ट्रांसलेशन- “नवी मुंबई के एरोली में शिवसेना और एनसीपी के बीच फाइट” है।
वहीं इस संदर्भ में टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक एक उद्घाटन समारोह के दौरान शिवसेना और एनसीपी के कार्यकर्ता भिड़ गए। उनके बीच मारपीट की घटना हुई।
यहां आपको बता दें कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त शिवसेना और एनसीपी के बीच गठबंधन नहीं था। उस टाइम राज्य में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन वाली सरकार थी। मारपीट की यह घटना 1 मार्च 2019 को हुई थी। जबकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर 2019 को आए थे। जिसके बाद शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ते हुए कांग्रेस और एनसीपी के साथ ‘महा विकास अघाड़ी’ गठबंधन बनाया था और उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर 2019 को सीएम पद की शपथ ली थी।
वहीं हमने पूजा तिवारी (@pujatiwariBJP) के प्रोफाइल की जांच की तो पाया कि उनके ट्विटर पर 20 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उन्होंने अपने बायो में मेंशन किया है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है। क्योंकि शिवसेना और सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा 2019 का वीडियो भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है।
दावा- शिवसेना और NCP के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई और मारपीट
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक