Home / Fake / फैक्ट चेक: क्या अभिनेता Dharmendra का निधन हो गया?

फैक्ट चेक: क्या अभिनेता Dharmendra का निधन हो गया?

इंटरनेट पर एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। साथ ही कई फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक फेसबुक यूजर ने धर्मेंद्र की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “Rip #Dharmendra पंजाब के बेटे ने इस नश्वर दुनिया को अलविदा कह दिया है, वह वाहेगुरु के चरणों में शांति पाएं।”

इसी तरह, कई अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने भी यही खबर शेयर किया है।

फैक्ट चेक

हमारे फैक्ट चेक विश्लेषण पर हमें कई रिपोर्ट्स मिलती हैं जिनमें उनके बेटे और फिल्म अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल ने धर्मेंद्र की बिगड़ती सेहत की खबरों को खारिज किया है।

फिर, हमने अभिनेता के ट्विटर अकाउंट की भी जांच की और हमने पाया कि वह लगातार ट्विटर पर एक्टिव है।

निष्कर्ष

इसलिए अभिनेता की मौत की खबर महज अफवाह है।

दावा: अभिनेता धर्मेंद्र का निधन

द्वारा दावा : सोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेक: भ्रामक

 

Tagged: