सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) को गिरफ्तार कर लिया गया है। नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ टीवी चैनल पर एक डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। इस विवादित बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
ट्विटर पर मोमिन हुसैन (@mominhussain22) नामक यूजर ने लिखा- “नूपुर शर्मा हुई हरियाणा से गिरफ्तार। #NupurSharmaArrested @faizulhaque95 @MOLANAMUHAMMAD_ @AimimZuber @meerfaisal01”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- “हमारे प्यारे नबी की शान में गुस्ताखी करने वाली नूपुर शर्मा आखिरकार गिरफ्तार हो ही गई पर ज्यादा से ज्यादा 15 या 20 दिन हवालात में रहेगी और वह भी ऐसी वाले रूम में”
फैक्ट चेकः
फैक्ट चेकः
वायरल हो रही न्यूज की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर सिंपल सर्च किया। हमें नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर कोई न्यूज नहीं मिली। इस संदर्भ में हमें सबसे लेटेस्ट न्यूज एबीपी न्यूज की मिली। जिसमें नुपूर शर्मा ने खुद की जान को खतरा बताते हुए कोलकाता पुलिस के सामने पेश होने के लिए 4 हफ्तों का वक्त मांगा है।
इसके बाद हमने इस वीडियो की पड़ताल वीडियो के कुछ फ्रेम्स को सर्च करना शुरु किया। हमें यह वीडियो किसान प्रदर्शन के नाम से फेसबुक पर शेयर किया गया मिला। इस वीडियो को शेयर करने वाली महिला का नाम भूमि बिरमी (Bhumi Birmi) है। भूमि बिरमी राजस्थान के तारानगर की रहने वाली हैं और वह किसान नेता हैं। वहीं इस वीडियो में दिख रही महिला नुपूर शर्मा नहीं बल्कि खुद भूमि बिरमी हैं।
भूमि ने 15 जून 2022 को इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- “चाहे लठ मारो, चाहे बाल नोचो, चाहे सर फोड़ दो लेकिन किसान की फसल के खराबे का आंकलन बंद कमरों में बैठे अधिकारी और मंत्री नही करेंगे. क्रोप कटिंग को आधार मानकर बिमा कलेम तय करना पड़ेगा. सरकार का काम है किसान पर लाठी चलाना और हमारा काम है सर फुड़वाना. आपकी लाठी मजबूत हुई तो सैटेलाइट जितेगा और हमारा सर मजबूत हुआ तो क्रोप कटिंग जितेगी. पसीने से सींच कर किसान अन्न पैदा करता है और हमारा खून उसी अन्न से बना है. किसान के शरीर से निकले हुए पसीने का नमक अन्न के माध्यम से हमारे शरीर में पंहुचता है. हम नमक हराम नहीं है. ऐ अन्न दाता तेरा दिया हुआ खून तेरे लिए बहा देंगे।”
निष्कर्षः
DFRAC की फैक्ट चेक से साबित होता है कि नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है। क्योंकि जिस वीडियो को नुपूर शर्मा का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह वीडियो राजस्थान की किसान नेता भूमि बिरमी की है। वहीं नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की अभी ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है।
दावा- हरियाणा से नुपूर शर्मा हुई गिरफ्तार
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक
- कम्यूनल, भ्रामक और फ़ेक न्यूज़ की नांव पर सवार, नविका कुमार
- नुपूर शर्मा के रिश्तेदार को Z सुरक्षा देने के लिए अमित शाह ने CM धामी को लिखा पत्र? पढ़ें- फैक्ट चेक
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)