इंटरनेट पर भारतीय झंडा ‘तिरंगा’ जलाते हुए कुछ लोगों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करके यूज़र्स मुस्लिम समुदाय को निशाना बना रहे हैं।
यूज़र तरुण सोती ने फेसबुक पर कैप्शन लिखा,“शांतिपूर्ण मुसलमान आज भारत में अपना तिरंगा जला रहे हैं, HindusUnderAttackInIndia।”
इसी तरह कई और यूज़र्स ने इस तस्वीर को शेयर किया है।
फ़ैक्ट चेक
ये तस्वीर, रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें विश्व की प्रसिद्ध न्यूज ‘एजेंसी एसोसिएटेड’ प्रेस की एक वेबसाइट मिली। इसके अलावा, तस्वीर का टाइटल ‘पाकिस्तान भारत इस्लाम’ है। साथ ही बताया गया है, “धार्मिक समूहों के समर्थक लाहौर में 09 जून 2022 को इस्लाम और पैगंबर हज़रत मुहम्मद ﷺ पर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी की निंदा करने के लिए एक प्रदर्शन के दौरान भारतीय ध्वज को जलाया गया था।”
वहीं, हमें वाशिंगटन पोस्ट में 9 जून 2022 को पब्लिश एक रिपोर्ट में यही तस्वीर मिली। अलजज़ीरा ने भी 10 जून, 2022 को इस फ़ोटो का इस्तेमाल करते हुए अलजज़ीरा ने भी रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें बताया गया कि बीजेपी नेताओं द्वारा पैग़म्बरﷺ पर टिप्पणी के ख़िलाफ़ साउथ एशिया में प्रदर्शन किया गया।
निष्कर्ष
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूज़र्स तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं, क्योंकि तस्वीर भारत में मुस्लिम समुदाय द्वारा तिरंगा जलाने का नहीं है बल्कि पाकिस्तान के एक प्रदर्शन का है।
दावा: मुस्लिम समुदाय ने भारत में जलाया ‘तिरंगा’
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फैक्ट चेक: भ्रामक
- कम्यूनल, भ्रामक और फ़ेक न्यूज़ की नांव पर सवार, नविका कुमार
- नुपूर शर्मा के रिश्तेदार को Z सुरक्षा देने के लिए अमित शाह ने CM धामी को लिखा पत्र? पढ़ें- फैक्ट चेक
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)