भारत सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। कई राज्यों में कई ट्रेनों और बसों को फूंक दिया गया है वहीं कई जगहों तोड़-फोड़ की गई। वहीं सरकार युवाओं के बढ़ते विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने कई बदलाव किए हैं। सरकार ने पहले उम्र सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 कर दिया। इसके बाद अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय ने अपने मंत्रालय के तहत होने वाली भर्तियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का भी ऐलान किया गया है।
वहीं अग्निवीर योजना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह भ्रांतियां भी फैली हुई हैं। सरकार विभिन्न माध्यमों से योजना को लेकर जागरूकता भी फैला रही है। ‘डीडी न्यूज’ द्वारा भी अग्रिपथ योजना को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है। लेकिन उसका दो ट्विट काफी विवादों में आ गए। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इन दोनों ट्विट्स को डीडी न्यूज के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किया गया है।
पहला ट्विट- इस ट्विट में देखा जा सकता है कि दिव्यम श्रीवास्तव नाम का एक लड़का अग्निवीर योजना के फायदे गिना रहा है। दिव्यम को बाराबंकी का रहने वाला बताया गया है।
दूसरा ट्विट- इस ट्विट में दिख रहे शख्स को जौनपुर के रहने वाले अभिमन्यू वर्मा बताया गया है। दोनों में समानताएं ऐसी हैं कि दोनों का बैकग्राउंड और बैकग्राउंड में दिख रही चीजें हूबहू मैच कर रही हैं।
इन दोनों ट्विट्स का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए पत्रकार स्वाति मिश्रा ने ट्विट किया- “जौनपुर और बाराबंकी में ये जगह हूबहू एक दूसरे जैसी दिखती हैं! शूट करते हुए कम से कम कैमरा ही घुमा लेते।”
जौनपुर और बाराबंकी में ये जगह हूबहू एक दूसरे जैसी दिखती हैं! शूट करते हुए कम से कम कैमरा ही घुमा लेते 😂 pic.twitter.com/8N4f0yk7sw
— Swati Mishra (@swati_mishr) June 17, 2022
वहीं काग्रेस नेता राजेश मिश्रा ने लिखा- “एक नौजवान जौनपुर का है और एक बाराबंकी का और खास बात ये कि इनके पीछे के बैकग्राउंड को देखिए जो कि एकदम हूबहू एक दूसरे जैसी दिखती हैं! शूट करते हुए कैमरा ही घुमा लेते! अब डीडीन्यूज ने अपना ये ट्वीट भी डिलीट कर दिया। अब आप सोचिए कि सरकार कैसे पूरे देश को गुमराह कर रही है?”
एक नौजवान जौनपुर का हैऔर एक बाराबंकी का और खास बात ये कि इनके पीछे के बैकग्राउंड को देखिए जो कि एकदम हूबहू एक दूसरे जैसी दिखती हैं!
शूट करते हुए कैमरा ही घुमा लेते!
अब डीडी न्यूज ने अपना ये ट्वीट भी डिलीट कर दिया अब आप सोचिए कि सरकार कैसे पूरे देश को गुमराह कर रही है? pic.twitter.com/0oAhBvtYD0— Dr. Rajesh Kumar Mishra 🇮🇳 (मोदी का परिवार) (@rajesh_vns_bjp) June 17, 2022
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे स्क्रीन शॉट की जांच के लिए हमने सबसे ‘डीडी न्यूज’ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल की जांच की। हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। फिर हमने ट्विटर पर पत्रकार स्वाति मिश्रा के ट्विटर की जांच की। उन्होंने दावा किया कि डीडी न्यूज ने दोनों ट्वीट को डिलीट कर दिया है। इसके लिए उन्होंने डीडी न्यूज के डिलीट किए गए ट्वीट्स का आर्काईव लिंक भी प्रोवाइड कराया है।
Update: डीडी न्यूज़ ने दोनों ट्वीट डिलीट कर दिए हैं. ये रहे उनके आर्काइव लिंकhttps://t.co/bbceG1OkgYhttps://t.co/ANI3nAfLmf
— Swati Mishra (@swati_mishr) June 17, 2022
वही डीडी न्यूज़ की तरफ से इस मामले पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
निष्कर्षः
आर्काईव लिंक और पोस्टों की पड़ताल से सामने आ रहा है कि ‘डीडी न्यूज’ की तरफ से ये ट्विट्स किए गए थे। ऐसा मानवीय त्रुटि थी या फिर टेक्निकल एरर यह तथ्य डीडी न्यूज को स्पष्ट करनी चाहिए।