फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) द्वारा FATF GRAY लिस्ट तैयार की गई है, जो मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने के लिए गठित एक अंतर सरकारी निकाय है। इसकी स्थापना जुलाई 1989 में हुई थी। सोशल मीडिया पर @SouthAsiaIndex के ट्विटर हैंडल से एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें लिखा है, “जस्ट इन:- FATF ने बर्लिन, जर्मनी में अपने 3 दिनों के पूर्ण सत्र के बाद पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटा दिया है।”
Just IN:— FATF has removed Pakistan from grey list after its 3 days plenary in Berlin, Germany.
— South Asia Index (@SouthAsiaIndex) June 17, 2022
फैक्ट चेक:
वायरल हो रहे इस दावे की सत्यता की जांच के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स को सर्च किया। इस दौरान हमें ‘Hindustan Times ’ की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसका शीर्षक था, “पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट से तुरंत नहीं हटाया जाएगा, विजिट करने के बाद होगा फैसला”
हमने उन देशों के बारे में जानने के लिए गूगल पर सर्च किया जो FATF grey list में हैं और लिस्ट में पाकिस्तान को 14वें नंबर पर पाया गया।
निष्कर्ष:
हमारी फैक्ट चेक से यह स्पष्ट होता है कि दक्षिण एशिया सूचकांक द्वारा शेयर की गई जानकारी भ्रामक है।
दावा– FAFT ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटा दिया
दावाकर्ता- दक्षिण एशिया सूचकांक।
फैक्ट चेक– भ्रामक