देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस और उसके नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सुर्ख़ियों में हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से घंटो पूछताछ कर रही है। वहीं राहुल गांधी पर ईडी की पूछताछ को राजनीति से प्रेरित बताकर कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं सोशल मीडिया पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनकी हाल ही में इंग्लैंड के दौरे का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी की सभा में कांग्रेस ज़िंदाबाद के नारे के साथ देशविरोधी नारे लगे थे।
एक यूज़र ने फ़ेसबुक पर कैप्शन, “कैसे सौंप दूं मैं काँग्रेस को अपना देश, आप ही बताओ…लंदन मे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सभा मे पहुंचे खलीस्थानी आतकंवादी…काँग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद और हिंदुस्थान मुर्दाबाद के नारे लगाये…आपके पास जितने भी ग्रुप हैं, सब में भेजो” के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है।
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर कुछ ख़ास “की-वर्ड” सर्च करने के बाद हमने पाया कि ये वीडियो कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हाल के दौरे का नहीं है। यह वीडियो उनके 2018 में लंदन दौरे का है। ‘आज तक’ की वेबसाइट पर 26 अगस्त 2018 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कार्यक्रम में कुछ खालिस्तानी समर्थक घुस आए थे। इस दौरान उन्होंने खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए। खालिस्तानी समर्थकों के जवाब में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद के नारे लगाए। इसके कुछ ही देर बाद पुलिस ने इन खालिस्तानी समर्थकों को कार्यक्रम से बाहर कर दिया था।
वहीं एबीपी न्यूज पर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कार्यक्रम में पहुंचने से लगाए गए थे।
इस घटना को टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी कवर किया था। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तानी समर्थक कार्यक्रम में घुस आए थे। जब आयोजकों को उन पर संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने जब उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, तो उन्होंने खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की, जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।
निष्कर्ष:
DFRAC की फैक्ट चेक में साबित हो रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है, क्योंकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सभा में घुसे खालिस्तानी समर्थकों को बाहर निकाला जाने लगा, तब उन्होंने खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की, जिसके जवाब में कांग्रेस समर्थकों ने कांग्रेस ज़िंदाबाद के नारे लगाए।
दावा: राहुल गांधी के की सभा में लगे खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक
- फैक्ट चेकः सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की फेक तस्वीर वायरल
- फैक्ट चेक: महिला को अपनी बाहों में उठाने वाली राहुल गांधी की तस्वीर का जानिए सच
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)