सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह सुप्रीम कोर्ट के जज हैं और वह जिंदगी जीने के तरीके बता रहे हैं। इस वीडियो को फेसबुक और ट्वीटर सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ऑफिशियल शैलेष परमार नाम के यूजर ने लिखा- “Supreme Court Judge Explains Life In a Minute”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए DFRAC ने वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें Thapar Institute of Engineering & Technology के यूट्यूब चैनल पर 15 नवंबर 2021 को प्रकाशित एक वीडियो मिला। इस वीडियो के शीर्षक के मुताबिक बयान दे रहे शख्स का नाम राजीव वेदेरा है। वह थापर इंस्टीट्यूट के चेयरमैंन हैं और 35वें दीक्षांत समारोह के मौके पर संबोधित कर रहे थे।
राजीव वेदेरा के बारे में सर्च करने पर हमें bilt.com की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख मिला। इस लेख में राजीव वेदेरा के बारे में जानकारी दी गई है। इस लेख में यह कहीं भी उल्लेखित नहीं है कि वह सुप्रीम कोर्ट के जज या फिर वह रिटायर्ड जज हैं।
निष्कर्षः
वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के बाद यह साबित हो रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा- सुप्रीम कोर्ट के जज ने बताया जिंदगी जीने का तरीका
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक