सोशल मीडिया साइट्स परअख़बार की एक कटिंग जमकर वायरल हो रही है। इसमें हिन्दी में एक लेख देखा जा सकता है, जिसके बारे में दावा यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि इसे न्यूयॉर्क टाइम्स के चीफ एडिटर जोसेफ़ होप ने लिखा है।
एक यूज़र सुरेश लालवानी ने फ़ेसबुक पर कैप्शन,“सिर्फ न्यूयॉर्क टाइम्स के चीफ़ एडिटर जोसेफ़ होप को ही नहीं भारत के लिब्रांडुओं, जिहादियों, और शेखुलरों को भी इसी बात का डर है कि मोदी को नहीं रोका तो भारत इतना शक्तिशाली हो जाएगा कि रोकना बहुत मुश्किल हो जाएगा।” के साथ अख़बार की एक कटिंग को शेयर किया है, जो बक़ौल सुरेश लालवानी होप का एक लेख है।
इस लेख के सब-हेड में लिखा है,”मोदी (PM Modi) ने भारत की राजनीति को नए स्तर पर पहुंचा दिया है, संसार को इस बात पर विचार करना चाहिए कि हर देश के अनेक दुश्मन होते हैं, पर भारत का अब पाकिस्तान और चीन के अलावा कोई दुश्मन नहीं होता है। इसलिए अब यह निश्चिुत है कि पाकिस्तान की समस्याओं का समाधान भारत के हाथ में है।”
फ़ैक्ट चेक:
अमेरिकी अख़बार न्यूयॉर्क टाम्स की वेबसाइट, ट्विटर और फ़ेसबुक को खंगालने पर हमें कहीं कोई ऐसा लेख नहीं मिला।
वहीं, हमें न्यूयॉर्क टाइम्स की वेबसाइट पर “Our People” के कॉलम में भी जोसेफ़ होप नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि अख़बार की कटिंग के माध्यम से यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है।
दावा: न्यूयॉर्क टाइम्स के चीफ एडिटर का लेख “मोदी को नहीं रोका तो भारत बहुत शक्तिशाली हो जाएगा”
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: फ़ेक
- त्रिपुरा में CM बदलने के बाद क्यों हो रहा PM मोदी का वीडियो वायरल- पढ़ें, फ़ैक्ट चेक
- फ़ैक्ट चेक: क्या है मोदी और फ्रेडरिक्सन के ‘क़ुरैशी कबाब’ की दुकान पर जाने की हक़ीक़त?
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)