इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां कुछ लोग भारत के पवित्र ध्वज के ऊपर गाड़ी चला रहे हैं। लोग दावा कर रहे हैं कि वीडियो तमिलनाडु(Tamil Nadu) का है। वीडियो को शेयर करते हुए जयेश पटेल नाम के यूजर ने लिखा, ‘इस वीडियो को देखें और जितना हो सके इसे फॉरवर्ड करें…अगर आप आज चुप रहे तो हमारा नुकसान होगा…क्योंकि 6 महीने बाद इसका कोई फायदा नहीं होगा. उसका पीछा करो…उंगलियों को आगे बढ़ाओ और अभी आगे बढ़ाओ। -तंजौर, तमिलनाडु।”
इसी तरह कई लोगों ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
फैक्ट चेक
InVid टूल का इस्तेमाल करते हुए हमें 2020 की एक ट्विटर पोस्ट मिली। पोस्ट वीडियो के स्क्रीनशॉट की तरह है। अतः हम कह सकते है कि यह एक पुराना वीडियो है।
वीडियो से स्क्रीनशॉट | 2020 का ट्विटर पोस्ट |
विडियो को ध्यान से देखने पर हमें सनम बुटीक नाम की एक दुकान मिली । गूगल मैप्स की मदद से हमने पाया कि दुकान की लोकेशन कराची, पाकिस्तान में है। कराची की सड़कों के यूट्यूब पर वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना करने पर हमने पाया कि दोनों एक जैसे हैं।
निष्कर्ष
वायरल वीडियो कराची पाकिस्तान की गलियों का है। इसलिए, येसर्स का यह दावा कि वीडियो तमिलनाडु का है, गलत है।
दावा: लोग Tamil Nadu की सड़कों पर भारत के झंडे के ऊपर गाड़ी चला रहे हैं
द्वारा दावा किया गया: सोशल मीडिया उपयोगकर्ता फैक्ट चेक : भ्रामक |