सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो ज़बरदस्त वायरल हो रहा है। यूज़र्स द्वारा इस वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि नेशनल हेराल्ड केस में जब सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि मैं इन्दिरा गांधी की बहू हूं। किसी से नहीं डरती।
एक यूज़र, कमल सिंह ठाकुर ने कैप्शन,“गली का कोई लफ़ंडर चोरी करता है, पुलिस पकड़ने आए तो बोलता है, मेरे मामा विधायक हैं-ताऊ मंत्री हैं, ऐसे ही जब ईडी ने सोनिया को सरकारी ख़ज़ाने से चोरी करने पर पूछताछ को बुलाया तो सोनिया बोलीं, मैं इन्दिरा की बहू हूँ” के साथ एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि “मैं इन्दिरा जी की बहू हूं और किसी से नहीं डरती हूं”।
इसी तरह तेजिंदर मलिक नामक एक अन्य फ़ेसबुक यूज़र ने भी हूबहू वही कैप्शन और विडियो पोस्ट की है।
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर इस वीडियो के कुछ फ़्रेम को रिवर्स सर्च इमेज करने पर हमें NDTV की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली, जिसे शीर्षक,“सोनिया गांधी ने NDTV से कहा, कोई डर नहीं, मैं इन्दिरा गांधी की बहू हूं” के साथ दिसम्बर 2015 में पब्लिश किया गया है। इसी में एक वीडियो रिपोर्ट भी संग्लग्न है, जिसके एक ख़ास हिस्से को कट कर शॉर्ट वीडियो क्लिप बनाई गई है, इसी वीडियो क्लिप की बुनियाद पर यूज़र्स मनगढ़ंत दावा कर रहे हैं।
सोनिया गांधी के इस बयान को टाइम्स ऑफ़ इंडिया और इंडिया टूडे ने भी कवर किया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि शॉर्ट वीडिया क्लिप की बुनियाद पर यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा: ईडी की पूछताछ में बोलीं सोनिया गांधी, “मैं इन्दिरा गांधी की बहू हूं”
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स फ़ैक्ट चेक: भ्रामक |
- महात्मा गांधी थे ब्रिटिश आर्मी के मेजर? पढ़ें- फ़ैक्ट-चेक
- सोनिया गांधी का नहीं है ट्विटर अकाउंट फिर भी जी न्यूज़ के रिपोर्टर ने फैलाया भ्रम
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)