संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सर्विस परीक्षा-2021 के परीक्षा परिणाम 30 मई 2022 को घोषित कर दिए। इस बार का यूपीएससी परीक्षा परिणाम महिलाओं के नाम रहा। पहली, दूसरी और तीसरी रैंक महिला उम्मीदवारों ने हासिल किया। श्रुति शर्मा ने रैंक-एक, अंकिता अग्रवाल ने रैंक-दो और गामिनी सिंगला ने तीसरी रैंक हासिल की। जैसे ही रिजल्ट जारी हुए सोशल मीडिया पर इन महिला उम्मीदवारों को बधाई दी जाने लगी। गुमनाम रहे इन टॉपर्स की कामयाबी के बाद उन्हें मेनस्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर ढूंढा जाने लगा। उनको इंटरव्यू के लिए लाइन-अप किया जाने लगा। वहीं सोशल मीडिया पर उनके अकाउंट्स ढूंढे जाने लगे, ताकि लोग इन लोगों से जुड़ सकें। इस बीच सोशल मीडिया पर यूपीएससी टॉपर्स के बहुत से फेक और पैरोडी अकाउंट्स बना दिए गए, या फिर इन टॉपर्स के नाम और फोटो का सहारा लेकर यूजरनेम और प्रोफाइल फोटो चेंज कर दिया गया।
दरअसल यह ट्रेंड देखा गया है कि जब अचानक कोई गुमनाम सा शख्स लाइम लाइट में आता है, तो उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की बाढ़ सी आ जाती है। आप जैसे ही ट्विटर या फेसबुक उसकी आईडी सर्च करेंगे, तब आपको बहुत से अकाउंट्स उस नाम के दिख जाएंगे। आप कन्फ्यूज हों जाएंगे कि असली अकाउंट्स कौन सा है? क्योंकि इन पैरौडी और फेक अकाउंट्स से ऐसे पोस्ट भी किए जाते हैं, जिसे आप सच में उसी नकली को असली मानकर फॉलो कर देते हैं। हम पहले भी DFRAC की विशेष स्टोरी- “ट्विटर पर धर्म परिवर्तन का खेलः प्रिया बनी जोया, तो लियाकत बना अमर पासवान” में इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि फॉलोवर्स, लाइक्स और कमेंट्स पाने के लिए सोशल मीडिया के इन यूजर्स द्वारा ऐसी “बैड प्रैक्टिसेज” की जाती रही हैं।
आज DFRAC के विशेष स्टोरी में यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा का नाम, फोटो और पहचान का इस्तेमाल कर पैरोडी और फेक अकाउंट होल्डर्स का विश्लेषण प्रदान करेंगे।
श्रुति शर्मा के फेक अकाउंट्सः
DFRAC की टीम द्वारा जब श्रुति शर्मा के फेक और पैरोडी अकाउंट्स की जांच की जा रही थी, तब तक 15 से ज्यादा फेक और पैरोडी अकाउंट्स बनाए या उनके यूजरनेम चेंज किए जा चुके हैं। हो सकता है कि हमारी पड़ताल के बाद भी कुछ और फेक अकाउंट्स बनाए गए हों। नीचे हम इन फेक अकाउंट्स का कोलाज उपलब्ध करवा रहे हैं, जिसमें यह देखा जा सकता है कि श्रुति शर्मा के नाम, फोटो, प्रोफाइल और उनकी पोस्ट IAS के साथ सभी अकाउंट्स हैं, जो खुद को UPSC-2021 में AIR-1 बता रहे हैं।
श्रुति शर्मा के नाम से मई 2022 में बनाए गए अकाउंट्सः
श्रुति शर्मा की यूजरनेम का इस्तेमाल करते हुए सबसे ज्यादा अकाउंट्स मई 2022 में बनाए गए। नीचे दिए गए कोलाज में आप उन अकाउंट्स को देख सकते हैं, जिनको मई-2022 में बनाया गया था।
आईएएस श्रुति शर्मा के फेक अकाउंट्स की पड़तालः
यहां हम कुछ अकाउंट्स की डिटेल्स विश्लेषण उपलब्ध कर रहे हैं, जो पहले किसी अन्य यूजरनेम से ट्विटर पर सक्रिय थे। लेकिन यूपीएससी का रिजल्ट जारी होने के बाद उन्होंने अपना यूजरनेम श्रुति शर्मा के नाम पर कर लिया और प्रोफाइल फोटो में उनकी फोटो लगा ली।
- @SHRUTI_IAS_2022 की पड़तालः
ट्विटर पर इस आईडी को मई 2022 में बनाया गया है। इसके 89 फॉलोवर्स हैं जबकि इस अकाउंट से 12 लोगों को फॉलो किया जाता है। इस अकाउंट का आर्काईव देखने के बाद पता चलता है कि इसके बायो में पहले ई-मेल आईडी के तौर पर [email protected] को मेंशन किया गया था। जिसे बाद में बदलकर [email protected] कर दिया गया। इसमें दावा भी किया गया है कि अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो ई-मेल के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह सामने आया है कि यह अकाउंट आईएएस श्रुति शर्मा का नहीं है।
- श्रुति शर्मा के अकाउंट में गलत लोकेशनः
श्रुति शर्मा के एक दूसरे पैरोडी अकाउंट में लोकेशन राजस्थान की डाली गई है। जबकि मीडियो रिपोर्टों के मुताबिक श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। जबकि यूपीएससी के लिए कोचिंग वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया की RCA से ले रही थीं। इसलिए यह अकाउंट भी उनसे संबंधित नहीं है।
- @ShrutiSharmaa1 बना @SandeepNews24__
पुराना यूजरनेम: @ShrutiSharmaa1
नया यूजरनेम: @SandeepNews24__
आईडी: 899984761
संदीप चौधरी नाम के इस अकाउंट को आप देखिए। ये अकाउंट न्यूज-24 के मशहूर पत्रकार संदीप चौधरी के नाम पर बना पैरोडी अकाउंट है। ताज्जुब है कि इस पैरोडी अकाउंट ने अपना यूजरनेम पहले श्रुति शर्मा रखा था, जिसे बाद में बदलकर संदीप चौधरी कर दिया गया। मतलब इस अकाउंट के यूजरनेम को एक पैरोडी अकाउंट से दूसरे पैरोडी अकाउंट में बदल दिया गया।
श्रुति शर्मा का असली अकाउंटः
आखिर में हम आपको श्रुति शर्मा के ओरिजिनल ट्विटर आईडी और यूजरनेम का लिंक उपलब्ध कर रहे हैं, जिससे आपको सही आईएएस श्रुति शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुंचने में मदद मिल सके।
निष्कर्षः
DFRAC के विश्लेषण से स्पष्ट होता है कि यूपीएससी श्रुति टॉपर्स श्रुति शर्मा के नाम से कई फेक और पैरोडी अकाउंट बना दिए गए हैं। यह सब इसलिए होता है क्योंकि इस तरह का प्रपंच करने वाले सोशल मीडिया के खिलाड़ी फॉलोवर्स और लाइक्स पाना चाहते हैं। इन लोगों के निशाने पर हर वो शख्स रहता है, जो पहले गुमनाम था फिर उसने अपनी मेहनत और लगन से कामयाबी अर्जित कर लाइम लाइट आया है। इन यूजर्स के निशाने पर मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली हरनाज संधू भी रह चुकी हैं। जब हरनाज संधू का नाम अचानक से मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने पर आया था, तो उनकी फेक और पैरोडी अकाउंट्स जमकर बनाए गए थे। सोशल मीडिया के डर्टी गेम्स के ये खिलाड़ी उन हस्तियों का नाम और फोटो धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं, जबकि उन्हें नहीं पता कि किसी भी महिला की फोटो बिना उसकी अनुमति के इस्तेमाल करना कानूनन जुर्म हैं। उनकी ऐसी हरकत उन्हें सलाखों के पीछे भी पहुंचा सकती हैं।