सोशल मीडिया साइट्स पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपिता गांधी जी (Gandhi) कभी अंग्रेज़ों की सेना में थे और उन्हें उत्कृष्ट कार्य हेतू दो पदक भी प्रदान किये गए थे।
योगी विशालानन्द-ब्रम्हऊर्जा प्राणयोग विशेषज्ञ ने कैप्शन,“क्या आप जानते हैं? महात्मा गांधी (Gandhi) कभी ब्रिटिश आर्मी में सार्जेंट मेजर थे और उन्हें ब्रिटिश सेना में शानदार काम करने के लिए दो पदक भी मिले थे।” के साथ एक फ़ोटो ट्वीट किया। ये एक ग्रूप पोज़ है। इस तस्वीर में पीछे जवां साल गांधी जी नज़र आ रहे हैं,जिन्हें हाईलाईट करके भी दिखाया गया है।
एक यूज़र,Digvijay Mishra ने कैप्शन,“क्या ये सत्य है….आप जानते हैं महात्मा गांधी (Gandhi) कभी ब्रिटिश आर्मी में सार्जेंट मेजर थे और उन्हें ब्रिटिश सेना में शानदार काम करने के लिए दो पदक भी मिले थे, लेकिन हां कांग्रेसी की नज़र में ग़द्दार तो सावरकर है।” के साथ वही तस्वीर फ़ेसबुक पर पोस्ट की है।
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर ये तस्वीर आलमी वेबसाइट पर पाया। इस तस्वीर के बारे में बताया गया है,“महात्मा गांधी (Gandhi), पैसिव रेसिस्टर्स सॉकर क्लब, जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका, 1913, सचिव मिस सोनिया स्लेसिन के साथ बाईं ओर से छठी पंक्ति में खड़े हैं।”
वहीं हम ने गांधी जी (Gandhi) की ये तस्वीर हिन्दुस्तान टाइम्स की स्वामित्व वाले बिज़नेस अख़बार लाइव मिंट की वेबसाइट पर जून 2010 में पब्लिश एक आर्टिकल में भी पाया, जिसे “When Bapu kicked the ball (जब बापू ने गेंद को किक मारा)” का उन्वान दिया गया है। इस लेख में गांधी जी (Gandhi) के विद्यार्थी जीवन में उनकी खेल के प्रति रुचि के बारे में बताया गया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि बापू की तस्वीर के माध्यम से जो दावा किया जा रहा है, वो संदर्भहीन और भ्रामक है।
दावा: महात्मा गांधी कभी ब्रिटिश आर्मी में सार्जेंट मेजर थे
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स फ़ैक्ट चेक: भ्रामक |
- फ़ैक्ट चेक: ज़ी मीडिया की एंकर ने किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर फ़ैलाया भ्रामक ख़बर, जानिए पूरी सच्चाई
- फैक्ट चेक: महिला को अपनी बाहों में उठाने वाली राहुल गांधी की तस्वीर का जानिए सच
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)