आईपीएल-2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है। गुजरात टाइटन्स पहली बार आईपीएल में उतरी थी और अपने पहले ही आईपीएल टूर्नामेंट में उसने खिताब अपने नाम किया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद सोशल मीडिया पर उसके समर्थकों ने खासी नाराजगी जाहिर की और खराब परफॉरमेंस करने वाले खिलाड़ियों की जमकर आलोचना भी की।
ट्रोलर्स के निशाने पर सबसे ज्यादा रियान पराग रहे। उनके खिलाफ मीम्स भी जमकर शेयर किए गए। वहीं सोशल मीडिया पर रियान पराग की एक तस्वीर को शेयर कर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। फोटो में देखा जा सकता है कि पराग एक ट्रॉफी और चेकबुक के साथ खड़े हैं। ट्रॉफी और चेकबुक पर लिखा है- “Most Irritating Player of IPL History”। इस तस्वीर को शेयर करने वाले यूजर्स लिख रहे हैं कि रियान पराग इस ट्रॉफी और सम्मान के लिए उचित व्यक्ति हैं।
फेसबुक पर महमूद सय्यद नाम के यूजर ने लिखा- “इस अवार्ड पर इसका हक़ बनता है”
वहीं ट्वीटर पर हिमेश आर केसवानी ने लिखा- “Most irritating player award. goes to #RajasthanRoyals #RiyanParag #IPL2022 #GujaratTitans”
Most irritating player award 🥇 goes to 🤣🤣🤣🤣 #RajasthanRoyals #RiyanParag #IPL2022 #GujaratTitans pic.twitter.com/ti0Hhv8ryO
— HRK (@keshwani_hitesh) May 29, 2022
फैक्ट चेकः
DFRAC ने वायरल तस्वीर की पड़ताल की। गूगल पर तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें रेडिफ डॉट कॉम (rediff.com) की स्टोरी मिली। इस स्टोरी में रियान पराग की वही तस्वीर दिख रही है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स वायरल कर रहे हैं। हालांकि ओरिजिनल तस्वीर में चेकबुक पर- “PUNCH SUPER SRTIKER OF THE MATCH” लिखा गया है, जबकि ट्रॉफी पर “सुपर स्ट्राइकर” लिखा गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि रियान पराग का वायरल तस्वीर झूठा और भ्रामक है। इसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर्स भ्रामक दावे के साथ पराग को ट्रोल करने के लिए वायरल कर रहे हैं।
दावा- रियान पराग बनें IPL 2022 के Most Irritating Player of IPL History
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक