महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र सरकार सभी नागरिकों को देगी 30,628 रुपये, पढ़ें- फैक्ट चेक

Fact Check hi Fake Featured Misleading

बढ़ती महंगाई के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया गया कि केंद्र सरकार ने महंगाई के इस संकट से उबरने के लिए भारत के प्रत्येक नागरिक को 30,628 रुपये की राशि देने का फैसला किया है। साथ ही एक लिंक भी दिया गया है। जिस पर क्लिक करके लोग अपना आवेदन कर सकते हैं।

एक यूजर ने फेसबुक पर लिखा, “कीमतों में उछाल के बाद, सरकार ने संकट से उबरने के लिए गरीब वर्ग की सहायता के रूप में शर्तों को पूरा करने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए भारतीय लोगों को (30,628 रुपये) की राशि देने का फैसला किया। दर्ज करें और अभी पंजीकरण करें और सही ढंग से पंजीकरण करना सुनिश्चित करें”

फैक्ट चेक:

वायरल हो रहे इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सरकार की योजनाओं की लिस्ट देखी। वहां हमें ऐसी किसी योजना के बारे में जानकारी नहीं मिली। वहीं वायरल खबर में वित्त मंत्रालय की योजना के बारे में बताया गया है। इसलिए हमने वित्त मंत्रालय की वेबसाइट पर जानकारी हासिल की, लेकिन वहां भी ऐसी किसी योजना के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।

वहीं इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी करने पर हमें प्रेस इन्फ़ोर्मेशन ब्यूरो (PIB) का एक ट्वीट मिला। ट्वीट में, उन्होंने स्पष्ट किया कि वायरल संदेश फेक है।

ट्वीट में लिखा गया है, “एक संदेश ‘https://bit.ly/3P7CiPY’ लिंक के साथ सोशल मीडिया पर घूम रहा है और प्रत्येक नागरिक को वित्त मंत्रालय के नाम पर 30,628 रुपये की वित्तीय सहायता देने का दावा कर रहा है। #PIBFactCheck… यह संदेश FAKE है… @FinMinIndia द्वारा ऐसी किसी सहायता की घोषणा नहीं की गई है”

निष्कर्ष

अत: स्पष्ट है कि केंद्र सरकार की और से प्रत्येक नागरिक को 30,628 रुपये की आर्थिक मदद देने का दावा फेक है।

दावा: बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए केंद्र सरकार प्रत्येक नागरिक को 30,628 रुपये की आर्थिक मदद देने जा रही

दावाकर्ता: फेसबुक यूजर

फैक्ट चेक: फेक।