सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नेपाल के विधायक पर नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की आलोचना करने का दावा किया जा रहा है।
4 मिनट के इस वीडियो में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने लिए खर्च की गई राशि और दूसरे देश को कितनी राशि मुहैया कराई गई है, इस बारे में शेखी बघारते देखा जा सकता है। साथ ही वह उनकी और उनकी सरकार की हर तरह से आलोचना कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अलग-अलग कैप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया।
एक फेसबुक यूजर ने लिखा है, ‘ नेपाल सांसद ने नेपाल की संसद मे मोदी के बारे में जो कुछ कहा हर भारतवासी को जरूर सुनना चाहिए। पूरी दुनियां में चर्चे हैं फेंकू की फिजूलखर्ची औऱ देश की भुखमरी के पर हमारा मीडिया यशगान में लगा है।
कई फेसबुक यूजर्स ने इस वीडियो को इस तरह के अन्य कैप्शन के साथ शेयर किया।
फैक्ट चेक:
DFRAC की जांच में हमने उपरोक्त दावा झूठा पाया। वायरल हो रहे वीडियो में नेपाली सांसद नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी हैं। वीडियो में दिख रहा सदन हिमाचल प्रदेश की विधानसभा है, जिसे नेपाल की संसद का हवाला देकर भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।
पूरे वीडियो को लाइव टाइम टीवी हिमाचल के एक वीडियो में देखा जा सकता है, जिसका केप्शन है – “जगत सिंह नेगी ने सदन में भाजपा को लताड़ा।”
निष्कर्ष:
वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रहा है। क्योंकि ये वीडियो नेपाल के किसी विधायक का नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश का है।
दावा: नरेंद्र मोदी की आलोचना में बोले नेपाल के विधायक
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज।
फैक्ट चेक: भ्रामक