सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रही एक तस्वीर के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि वाघा बॉर्डर (Wagah Border) पे लगे भारत की शान तिरंगा, पाकिस्तान के शहर से नज़र आता है।
मेजर जनरल हर्ष कक्कड़ नामक एक यूज़र ने ट्विटर पर कैप्शन, “From WhatsApp. Proud to be Indian” के साथ एक तस्वीर ट्वीट की है, जिस पर लिखा हुआ है,”नहीं, यह भारत नहीं है यह लाहौर है, पाकिस्तान वाघा सीमा (Wagah Border) पर भारत का सबसे ऊंचा झंडा लाहौर के बाज़ार से नज़र आता है!” (हिंदी अनुवाद)
फ़ैक्ट चेक:
फोटो में, निचले बाएँ कोने में ‘C24’ लोगो के ज़रिए हमें पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट “City24” के यूट्यूब चैनल पर 23 मार्च, 2017 का एक वीडियो मिला। “वाघा अटारी बॉर्डर इंडियन फ्लैग गायब” शीर्षक वाले इस वीडियो में वायरल फोटो है, जिसमें बताया गया है कि आमतौर पर पाकिस्तानी सीमा से दिखाई देने वाला भारतीय झंडा तिरंगा कुछ समय के लिए कथित तौर नदाराद है।
इंटरनेट पर सर्च करने पर हमने पाया कि अगस्त 2017 की इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 2017 मार्च में पंजाब सरकार द्वारा लगाया गया 360 फुट लंबा तिरंगा हवा से क्षतिग्रस्त हो गया था और उसे कई बार नीचे उतारकर बदला गया था। अगस्त 2017 में, पाकिस्तान ने भारतीय तिरंगे को टक्कर देने के लिए रविवार आधी रात को लाहौर के पास अटारी-वाघा सीमा (Wagah Border) पर 400 फुट ऊंचा झंडा फहराकर अपने स्वतंत्रता दिवस उत्सव की शुरुआत की थी। इसे दुनिया में 8 वां और दक्षिण एशिया में सबसे ऊंचा झंडा माना जाता है।
ग़ौरतलब है कि सीमा पर भारतीय और पाकिस्तानी झंडे दस किलोमीटर के दायरे से आगे नज़र नहीं आते हैं। लाहौर से सीमा तक की दूरी 20 किलोमीटर से अधिक है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि लाहौर से वाघा बॉर्डर (Wagah Border) पे लगा तिरंगा नज़र आने का दावा भ्रामक है, क्योंकि दोनों देशों के झंडे 10 किलोमीटर की दूरी के बाद नज़र नहीं आते हैं और वाघा बॉर्डर से लाहौर की दूरी 20 किलोमीटर से ज़्यादा है।
दावा: लाहौर से वाघा बॉर्डर पे लगा तिरंगा नज़र आता है
दावाकर्ता:सोशल मीडिया यूज़र्स फ़ैक्ट चेक:भ्रामक |