अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को नज़रअंदाज़ (इग्नोर) किया और उनका अभिवादन किए बिना, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अलबानीज़ के साथ बातचीत करते हुए चले जाने की एक 36 सेकंड वीडियो क्लिप सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रही है।
इंटरनेट पर लोग इस वीडियो को काफी तंज़ और कटाक्ष के साथ शेयर कर रहे हैं।
एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “बाइडेन ने शेर से आंख मिलाने की हिम्मत नहीं की: एक नाराज़ भक्त”।
फ़ैक्ट चेक:
हमने वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च किया और पाया कि यह वीडियो जापान के टोक्यो में चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता शिखर सम्मेलन (क्वाड) की है। इस दौरान पत चला कि बाइडेन (Biden) ने भी पीएम मोदी (Modi) को वहां खड़े होने को स्वीकारा था और हाथ मिला कर उनसे बातचीत भी की थी।
यह वायरल वीडियो एडिटेड और क्रॉप की हुई है।
पूरे वीडियो को YouTube चैनल फ्रांस 24 इंग्लिश पर इस कैप्शन के साथ देखा जा सकता है, “जापान ने चीन का मुकाबला करने पर एकजुटता की मांग करते हुए क्वाड समिट की मेज़बानी की।”
इस शिखर सम्मेलन की वही वीडियो ट्विटर पर भी पोस्ट की गई थी।
Prime Minister Anthony Albanese shakes hands with US President Joe Biden and appears to crack a few jokes as the leaders of the Quad pose for the 'family photo' in Tokyo #auspol @SBSNews pic.twitter.com/jS326e746S
— Naveen Razik (@naveenjrazik) May 24, 2022
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि यह वीडियो यूज़र्स भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं क्याोंकि इसे एडिट और क्रॉप किया गाया है।
दावा: जो बाइडेन (Biden) ने नरेंद्र मोदी (Modi) को नज़रअदाज़ किया और वह पीएम मोदी का अभिवादन किए बिना चले जाते हैं।
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फैक्ट चेक: भ्रामक