आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। प्रदर्शनकारियों द्वारा सत्ताधारी नेताओं को भी निशाना बनाया रहा है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया गया कि प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के सूचना मंत्री को पीट-पीट कर मार डाला।
वायरल वीडियो में एक शख्स को फटे कपड़ों में सड़क पर घूमते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा – “श्रीलंका के सूचना मंत्री को आज लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला।”
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम में बदला। कीफ्रेम को रिवर्स इमेज करने पर ऐसा ही एक वीडियो हमें यूट्यूब पर मिला। इस वीडियो 11 मई, 2022 को Atakatu नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था।
वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स कोलंबो नगर पार्षदों और कर्मचारी संघ श्रीलंका पीपुल्स फ्रंट (एसएलपीपी) के अध्यक्ष महिंदा कहंदागामा है। उन्होने राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के समर्थन में टेंपल ट्रीज गेट के सामने एक विरोध रैली में भाग लिया था। इस दौरान उनके साथ हिंसा हुई।
इस बारे में जानकारी देते हुए महिंदा कहंदागामा ने न्यूज़ वायर को बताया कि “मैं टेंपल ट्रीज के कार्यक्रम में शामिल हुआ और नगर परिषद में आया, जब मैं परिषद से बाहर आया। उसके बाद ही मेरे साथ मारपीट की गई।”
महिंदा कहंदागामा ने आरोप लगाया कि अस्पताल में उनका इलाज भी किया गया, जहां किसी ने उनके हाथ पर 69 नंबर भी चिपका दिया।
निष्कर्ष
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक के सामने आया कि श्रीलंका के सूचना मंत्री को प्रदर्शनकारियों द्वारा पीटे जाने का दावा फेक है।
दावा: श्रीलंका के सूचना मंत्री की प्रदर्शनकारियों ने की पिटाई
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूजर
फैक्ट चेक: फेक