फ़ैक्ट चेक: क्या ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने में वर्ल्ड इकनोमिक फ़ोरम को 2.4 अरब डॉलर फ़ंड देने का एलान किया?

Fact Check hi Fake Featured

सोशल मीडिया पर एक ट्वीट स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में दावा किया गया है कि ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित पीएम एंथनी अलबानीज़ ने अगले तीन सालो में वर्ल्ड इकनोमिक फ़ोरम को 2.4 अरब डॉलर फ़ंड देंगे।

एक यूज़र ने फ़ेसबुक पर कैप्शन “why??-क्यों??” के साथ ट्वीट स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है।

Facebook Screenshot

इसी तरह रॉबर्ट ओब्रेन नामक फ़ेसबुक यूज़र ने भी वही ट्वीट स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए अंग्रेज़ी में लिखा,”He’s only just got in and it’s already downhill all the way.”

Facebook Screenshot

फ़ैक्ट चेक:

इंटरनेट पर सर्च करने पर हमने पााया कि Anthony Albanese ➐ Australian Labor Parody नामक अनवेरीफ़ाइड @AIboMP ट्विटर हैंडल से 23 मई 2022 को ट्वीट किया गया,”Australia will fund $2.4 billion over the next 3 years to support the World Economic Forum, which is currently hosting the 2022 meeting in Davos, Switzerland. This will also be an opportunity to foster a sense of camaraderie, collective purpose and common destiny.”यानी वर्ल्ड इकनोमिक फोरम को सपोर्ट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया अगले 3 वर्षों में 2.4 बिलियन डॉलर का फंड देगा, जो वर्तमान में स्विट्जरलैंड के दावोस में 2022 की बैठक की मेज़बानी कर रहा है। यह सौहार्द, सामूहिक उद्देश्य और सामान्य नियति की भावना को बढ़ावा देने का एक अवसर भी होगा।

Tweet Screenshot

ज्ञातव्य हो कि @AIboMP ट्विटर हैंडल से ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित पीएम एंथनी अलबानीज़ का कोई ट्वीटर अकाउंट नहीं है। उनका ट्वीटर अकाउंट, @AlboMP ट्विटर हैंडल से और  Anthony Albanese नाम से वेरीफ़ाइड है। उनके इस वेरीफ़ाइड अकाउंट से 23 मई को इस तरह को कोई ट्वीट नहीं किया गया है।

ग़ौरतलब है कि वेरीफ़ाइड अकाउंट के हैंडल AlboMP  में “A” के बाद “L” है जब्कि अनवेरीफ़ाइड अकाउंच में “A” के बाद “I” (आई) है।

निष्कर्ष:  

ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित पीएम एंथनी अलबानीज़ के नाम से फ़ेक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है। इसलिए स्क्रीनशॉट के माध्यम से किया जाने वाला दावा फ़र्ज़ी है।

दावा: ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने अगले तीन सालो में वर्ल्ड इकनोमुक फ़ोरम को 2.4 अरब डॉलर फ़ंड करने का एलान किया

दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स

फ़ैक्ट चेक: फ़ेक

 (आप #DFRAC को ट्विटरफ़ेसबुकऔर यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)