सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद रवि किशन के एक विज्ञापन का पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में दिख रहा है कि रवि किशन “हॉटस्टार” का विज्ञापन कर रहे हैं। इस विज्ञापन के पोस्टर में लिखा गया है- “क्रिकेट देखना है, पर बिजली कटे बार-बार… तो फोन में डालो हॉटस्टार।” इस पोस्टर को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इन पोस्टर्स को मध्य प्रदेश में लगाया गया है और रवि किशन खुद मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार की पोल खोल रहे हैं।
फेसबुक पर With INC नामक एक पेज है, जिसके 8 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इसने पोस्ट किया है- “मध्यप्रदेश मे बिजली की हकीकत बताते भाजपा सांसद रवि किशन।”
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- “बिजली नहीं देंगे… बिजली भागने से भी कमाई जरूर कर लेंगे। ये है भाजपा के सांसद रवि किशन.. अब इनका विज्ञापन देख लो…”
वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी इस पोस्टर को शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो पोस्टर के फैक्ट चेक के लिए हमने गूगल पर सर्च किया। हमें एक फेसबुक पोस्ट का लिंक मिला। I LOVE MY INDORE नामक यूजर ने 13 मई 2019 को इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- “क्रिकेट देखना है पर बिजली कटे बार-बार। यह है मध्य प्रदेश की सरकार। यह विज्ञापन रामचंद्र नगर चौराहा एयरपोर्ट रोड पर लगा है”
आपको बता दें कि जब यह पोस्टर लगाया गया था तब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। राज्य की सत्ता में बीजेपी की वापसी एक हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद 2020 में हुई थी। वहीं इस पोस्टर को 13 मई 2019 को लगाया गया है, जबकि रवि किशन गोरखपुर से सांसद 23 मई 2019 को आए लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद निर्वाचित हुए हैं।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से साबित होता है कि रवि किशन का ये पोस्टर पुराना है। जिसे अब भ्रामक तरीके से वायरल किया जा रहा है।
दावा- बीजेपी सांसद रवि किशन ने मध्य प्रदेश में बिजली कटौती की खोली पोल
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक