सोशल मीडिया साइट्स पर आये दिन वाइल्ड लाइफ़ से जुड़ी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। कभी डायनासोर तो कभी किसी अन्य जानवर की हैरतअंगेज़ तस्वीरें यूज़र्स, शेयर करते रहते हैं। इसी तरह पिंक हाथी (Pink Elephant) की एक दिलफ़रेब तस्वीर वायरल हो रही है।
Science Curious ग्रूप में ऋतिक मल्होत्रा नामक फ़ेसबुक यूज़र ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कैप्शन के तौर पर लिखा है, “PINK ELEPHANTS CAN BE FOUND IN SOME REGIONS OF INDIA . BECAUSE OF THE RED SOIL , ELEPHANTS TAKE ON A PERMANENT PINK COLOR BECAUSE THE SPRAY DUST OVER THEIR BODIES TO PROTECT THEMSELVES FROM INSECTS.” इसे हिन्दी में इस तरह अनुवाद किया जा सकता है, “गुलाबी हाथी (Pink Elephant) भारत के कुछ क्षेत्रों में पाए जा सकते हैं। लाल मिट्टी के कारण हाथियों का रंग हमेशा के लिए गुलाबी हो जाता है, क्योंकि कीड़ों से खुद को बचाने के लिए उनके शरीर पर धूल का छिड़काव होता है।”
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर रिवर्स सर्च इमेज करने पर हमने पाया कि पिंक हाथी (Pink Elephant) की इस फोटो को freakingnews वेबसाइट पर वेब आर्काइव किया गया था।
वहीं दूसरी तरफ़ हमें Caters Clips वेरीफ़ाइड यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिली, जिसमें हाथियों का झुंड चारा खा रहा है, इसी झुंड का एक सदस्य नन्हा सा हाथी भी है, जिसका रंग कुछ गंदला सा (मटमैली-मिट्टी) मालूम पड़ता है। इसी नन्हे हाथी की तस्वीर को एडिट करके भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया यूज़र्स शेयर कर रहे हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि पिंक कलर वाले हाथी की तस्वीर भ्रामक है, क्योंकि जिसे गुलाबी रंग बताया जा रहा है, वो दर असल मटमैला रंग है।
दावा: पिंक कलर के हाथी, भारत के कुछ हिस्से में पाये जाते हैं।
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स फ़ैक्ट चेक: भ्रामक |
- फ़ैक्ट चेक: किरण बेदी, भ्रामक ट्वीट के कारण हो रही हैं ट्रोल? जानिए, पूरी कहानी
- फ़ैक्ट चेक: क्या है दौड़ते डायनासोर की वायरल वीडियो की हक़ीक़त?
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)