सोशल मीडिया पर फेक और भ्रामक सूचनाएं अक्सर प्रसारित होती रहती हैं। इन फेक सूचनाओं को फेक वीडियो और फेक तस्वीरों के साथ शेयर किया जाता रहता है। ऐसे ही एक फेक सूचना यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की(Zelenskyy) को लेकर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया यूजर्स एक पोस्ट ऑफिस स्टांप पर छपी ज़ेलेंस्की की तस्वीर को शेयर कर रहे हैं। उनका दावा है कि पोलैंड ने ज़ेलेंस्की के तस्वीर का डाक टिकट जारी किया है। मिस्का ब्लू आइज (Miska Blue Eyes) नाम के यूजर ने लिखा- “#Poland में #Zelenskyy के चित्र के साथ एक डाक टिकट जारी किया गया था। इसके बाद उन्हें कुख्यात यूक्रेनी नाजी सहयोगी स्टीफन बांदेरा का उसके द्वारा किए गए वार क्राइम की तस्वीरों के साथ भी जारी करना चाहिए। ओह रुको, पहले से ही बांदेरा का एक डाक टिकट है।”
फैक्ट चेकः
सोशल मीडिया पर वायरल इस दावे की फैक्ट चेक के लिए हमने पोलैंड की वेबसाइट को खंगाला। लेकिन हमें वहां कोई जानकारी नहीं मिली। ज़ेलेंस्की के फोटो की डाक टिकट जारी होने के संदर्भ में हमने गूगल पर सर्च किया, लेकिन वहां भी इस संदर्भ में कोई न्यूज प्रकाशित नहीं मिली।
इस डाक टिकट को सर्च करने पर हमें ट्वीटर पर एक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में एक Tomasz Dereszyński (@TomDeresz) नाम के यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए पोलैंड की डाकघर को मेंशन किया था। जिसके जवाब में पोलिश डाक (@PocztaPolska) ने पोलिश भाषा में रिप्लाई किया। जिसका हिन्दी अनुवाद गूगल ट्रांसलेशन की मदद से किया गया है- “राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की छवि के साथ टिकट का आदेश ग्राहक द्वारा “माई स्टैम्प” सेवा के हिस्से के रूप में दिया गया था। यह सेवा आपको अपनी अवधारणा के अनुसार स्टैम्प डिजाइन करने की अनुमति देती है। @PocztaPolska इन टिकटों को नहीं बेचता है, वे ग्राहक की संपत्ति हैं।”
Znaczek z wizerunkiem Prezydenta W. Zełenskiego został zamówiony przez Klienta w ramach usługi "Mój Znaczek". Usługa ta pozwala zaprojektować znaczek wedle własnej koncepcji. @PocztaPolska nie prowadzi sprzedaży tych znaczków, są własnością Klienta.
— PocztaPolska (@PocztaPolska) May 13, 2022
निष्कर्षः
हमारी फैक्ट चेक से साबित होता है कि पोलैंड द्वारा ज़ेलेंस्की की फोटो वाली डाक टिकट को पोलैंड द्वारा जारी नहीं किया गया है। राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की छवि के साथ टिकट का आदेश एक ग्राहक द्वारा “माई स्टैम्प” सेवा के हिस्से के रूप में दिया गया था। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा : पोलैंड ने Zelenskyy के तस्वीर का डाक टिकट जारी किया है।
दावाकर्ता : सोशल मीडिया यूज़र्स फ़ैक्ट चेक : भ्रामक |
- त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब देब ने कहा- मोदी के नेतृत्व में देश बर्बाद हो रहा, पढ़ें- फैक्ट चेक
- फैक्ट चेक: क्या नरेंद्र मोदी ने टुडा टाउनशिप परियोजना के बारे में झूठा वादा किया?
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)