राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस (Congress) के चिंतन शिविर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) के शिविर में भगवा रंग को नीचे जबकि पाकिस्तान के झंडे के रंग को ऊपर रखा गया है।
बीजेपी (BJP) नेता और दक्षिणी दिल्ली की पूर्व मेयर कमलजीत सहरावत ने 14 मई 2022 को एक फोटो पोस्ट की। उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन “ये है कांग्रेस (Congress) की सच्चाई..!! ये राजस्थान के उदयपुर में चल रहे कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर की तस्वीर है !! जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) के झंड़े के रंग को ऊपर लगाया है और भगवा रंग को नीचे” लिखा। वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि टेंट का उपरी हिस्सा सफ़ेद और हरा है, जबकि फ़र्श पर भगवा रंग की क़ालीन बिछी नज़र आ रही है।
वहीं डॉक्टर सोहन चौधरी नें भी फ़ेसबुक पर हुबहु उसी तस्वीर और कैप्शन के साथ 14 मई 2022 को पोस्ट किया है।
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर सर्च करने पर हमने पाया कि कांग्रेस के वेरीफ़ाइड ट्विटर अकाउंट से 14 मई 2022 को कैप्शन “कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एआईसीसी के जनरल सेक्रेट्रीज़, प्रभारी, पीसीसी अध्यक्षों और सीएलपी की बैठक की अध्यक्षता करती हुईं।” के साथ कई तस्वीरें शेयर की गयी हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि ऊपर शामियाने का रंग, तिरंगा है। हां! एक तस्वीर इनमें ऐसी भी है जिसमें सिर्फ़ सफ़ेद और हरा नज़र आ रहा है।
Congress President Smt. Sonia Gandhi presides over a meeting of AICC General Sectaries, In-charges, PCC Presidents & CLPs. pic.twitter.com/f36hChOv85
— Congress (@INCIndia) May 14, 2022
इसी तरह “चिंतन शिविर” की कई तस्वीरें एक दिन पहले 13 मई 2022 को कैप्शन “कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष श्रीमती के ‘नव संकल्प चिंतन शिविर – 2022′ में सोनिया गांधी के उद्घाटन भाषण के विज़ुअल्स ।पुन: प्रवर्तन। सुधार। कायाकल्प। इस शिवर के मूल में!” के साथ कई तस्वीरें शेयर की गई हैं।
Visuals from Congress President Smt. Sonia Gandhi's opening address at the 'Nav Sankalp Chintan Shivir – 2022'.
Revival.
Reformation.
Rejuvenation.At the core of this Shivir! pic.twitter.com/hBRs1wv3LP
— Congress (@INCIndia) May 13, 2022
निष्कर्ष:
फ़ैक्ट चेक से पता चलता है कि उदयपुर में आयोजित कांग्रेस कांग्रेस (Congress) के चिंतन शिविर की एक तस्वीर शेयर करते हुए जो दावा किया जा रहा है वह भ्रामक है, क्योंकि ऊपर लगे शामियाने में सिर्फ़ सफ़ेद और हरा नहीं बल्कि केसरिया भी है यानी शामियाने का कलर कांग्रेस के झंडे के कलर का है।
दावा: कांग्रेस ने भगवा रंग को नीचे और हरे रंग को किया ऊपर
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स फ़ैक्ट चेक: भ्रामक |
- फैक्ट-चेक: ट्विटर पर चलने वाले #AntiIndiaCongress ट्रेंड में कई भ्रामक और मनघड़ंत दावे
- फैक्ट चेक: विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी बैडमिंटन खेलते हुए दिखाई दिये?
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)