सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है। जिसमे दावा किया गया कि COVID-19 वैक्सीन बनाने वाली दवा कंपनी फाइजर के वाईस प्रेसिडेंट को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पोस्टर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, फाइजर के कार्यकारी उपाध्यक्ष रैडी जॉनसन को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। संघीय एजेंटों ने उन पर धोखाधड़ी के कई मामलों में आरोप लगाए है।
फैक्ट चेक:
उपरोक्त दावे की पड़ताल करने के लिए हमने इंटरनेट पर इस बारे में सर्च किया तो हमें एक व्यंगात्मक लेख मिला। यह लेख 6 मई 2022 को ‘वैंकूवर टाइम्स‘ नामक वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ था।
वेबसाइट पर स्पष्ट तौर पर बताया गया कि वेस्ट कोस्ट पर व्यंग्य के लिए वैंकूवर टाइम्स सबसे भरोसेमंद स्रोत है। हम रूढ़िवादियों को प्रभावित करने वाले मुद्दों के बारे में व्यंग्य कहानियां लिखते हैं। हम किसी भी तरह से मुख्यधारा के मीडिया (सीबीसी, सीटीवी आदि) से संबद्ध नहीं हैं, और हमारी सामग्री और एमएसएम के काम के बीच कोई समानता विशुद्ध रूप से संयोग है।
इसके अलावा हमें इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स का एक फैक्ट चेक भी मिला। जिसमे फाइजर के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि जॉनसन की गिरफ्तारी के दावे “झूठे” हैं। फाइजर के प्रवक्ता ने कहा, “रेडी जॉनसन को गिरफ्तार नहीं किया गया है।”
निष्कर्ष
अत: फाइजर के वाईस प्रेसिडेंट रेडी जॉनसन की गिरफ्तारी का दावा फेक है।
दावा समीक्षा: धोखाधड़ी के मामले में फाइजर के वाईस प्रेसिडेंट हुए गिरफ्तार
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूजर फैक्ट चेक: फेक |